Saturday, 11 May 2024

Noida News : नोएडा के चार फ़्लैट बिके 7 करोड़ रूपये में, ख़ूब हुई नोएडा प्राधिकरण की कमाई

Noida News : (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण ने चार फ्लैट के लिए मंगलवार को ई-नीलामी की। इनमें सबसे महंगा फ्लैट…

Noida News : नोएडा के चार फ़्लैट बिके 7 करोड़ रूपये में,  ख़ूब हुई नोएडा प्राधिकरण की कमाई

Noida News : (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण ने चार फ्लैट के लिए मंगलवार को ई-नीलामी की। इनमें सबसे महंगा फ्लैट 2 करोड़ 8 लाख रुपये में बिका। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि चार फ्लैट की नीलामी से प्राधिकरण को 6 करोड़ 47 लाख रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।

Noida News

नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने 2 जनवरी 2023 को 338 फ्लैट की योजना लांच की थी। ये एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी एवं डुप्लेक्स सेक्टर-52, 62, 71, 99, 118, 135 में हैं। योजना में 31 जनवरी तक आवेदन मांगे गए थे, बाद में यह योजना 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई।

उन्होंने बताया कि योजना में 24 एमआईजी, एचआईजी एवं डुप्लेक्स भवन का आवंटन ई-नीलामी के जरिए किया जाना था, लेकिन तय समय तक 3 डुप्लेक्स व 1 एमआईजी के लिए ही आवेदन आया। ऐसे में आवासीय विभाग की तरफ से मंगलवार को फ्लैट्स की ई-नीलामी की गई। प्राधिकरण के चारों फ्लैट ई-नीलामी में बिक गए हैं।

सेक्टर-135 डूप्लेक्स में तीनों डुप्लेक्स का आरक्षित मूल्य 1 करोड़ 79 लाख 24 हजार 222 रुपये था। इनमें से पहला डुप्लेक्स 2 लाख 8 लाख 74 हजार 222 रुपये में बिका। ऐसे में यह डुप्लेक्स 16.45 प्रतिशत अधिक यानि 29 लाख 50 हजार रुपये अधिक कीमत पर बिका। दूसरा डुप्लेक्स 1 करोड़ 92 लाख 24 हजार 222 रुपये में बिका।

ऐसे में यह डुप्लेक्स 13 लाख रुपये अधिक कीमत पर बिका। तीसरे डुप्लेक्स 1 करोड़ 79 लाख 74 हजार 222 रुपये में बिका। यह 50 हजार रुपये अधिक कीमत पर बिका। इसके अलावा सेक्टर-62 में एमआईजी के फ्लैट के लिए भी ई-निलामी हुई। इसका आरक्षित मूल्य 66 लाख 44 हजार 814 रुपये था। यह तय कीमत पर ही बिका क्योंक इसमें एक ही आवेदन कर्ता था।

UP DGP : IPS अधिकारी विजय कुमार बने UP के नए कार्यवाहक DGP, नहीं मिला पूर्णकालिक डीजीपी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post