Noida : नोएडा। ग्राम नगली वाजिदपुर में 40 वर्ष पुरानी आबादी की तोड़-फोड के विरोध में सैकड़ों किसान आज एकत्र होकर हरौला के बारातघर पहुंचे। वहां एकत्र हुए किसान सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय पर कूच की तैयारी कर रहे थे। प्राधिकरण में आज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंदगोपाल नंदी समीक्षा बैठक के लिए आए हैं। खबर लिखे जाने तक किसान हरौला के बारातघर में एकत्र हो रहे थे।
सैकड़ों किसान आज सुबह भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में हरौला के बारातघर में पहुंचे। किसान प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान सुखबीर खलीफा ने कहा कि पूर्व में धरना-प्रदर्शन के दौरान प्राधिकरण के साथ जो समझौते हुए थे उस पर अमल करने की बजाए प्राधिकरण 40 वर्ष पुराने मकानों को अतिक्रमण बताकर तोड़ रहा है। लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्राधिकरण में बैठक कर रहे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी को हम ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने प्राधिकरण की ओर जाने वाले रास्ते को बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया है। खबर लिखे जाने तक किसान बारातघर में इकटठा हो रहे थे।