Thursday, 7 November 2024

Noida MotoGP : युवा वर्ग के लिए जुनून है बाइक रेस, नोएडा में होगा अदभुत नजारा

Noida MotoGP : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली बाइक रेस मोटोजीपी की तमाम तैयारियां अंतिम चरण…

Noida MotoGP : युवा वर्ग के लिए जुनून है बाइक रेस, नोएडा में होगा अदभुत नजारा

Noida MotoGP : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली बाइक रेस मोटोजीपी की तमाम तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। नोएडा के बुद्ध इंटरनेशल सर्किट में आयोजित होने वाली यह बाइक रेस युवा वर्ग के लिए एक जुनून साबित होने वाली है। बाइक रेस के लिए ट्रैक तैयार हो चुकी है, जो 10 सितंबर को स्पेनिश कंपनी डोर्ना स्पोर्ट्स को सौंप दिया जाएगा।

Noida MotoGP 2023 Update

आपको बता दें कि आगामी नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर 2023 तक युवा वर्ग का जुनून बाइक रेस मोटोजीपी का आयोजन को लेकर आयोजकों की ओर से तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। आयोजक कंपनी डोर्ना स्पोर्ट्स द्वारा रेसिंग ट्रैक पर निगरानी रखी जा रही है। बाइक राइडर्स 19 सितंबर को प्रैक्टिस शुरू करेंगे। सर्किट को तैयार करने में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसमें से 5.1 किलोमीटर लंबे ट्रैक के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। स्पेनिश कंपनी को हैंडओवर करने के बाद ट्रैक को बाइक रेसिंग के लिए फेडरेशन इंटरनेशनेल डी मोटोसाइक्लिज्म ऑडिट करेगा।

आपको बता दें कि रेसिंग इवेंट के बाद 23 सितंबर को निवेशक शिखर सम्मेलन होगा। इसका उद्देश्य मोटरबाइक और संबंधित सहायक उपकरण के लिए बाजार विकसित करना है। इसमें व्यावसायिक अवसरों और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर चर्चा होगी।

200 देशों में प्रसारण

भारत के नोएडा में पहली बार आयोजित बाइक रेस मोटोजीपी का 200 देशों में प्रसारण किया जाएगा। फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के सीओओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि डोर्ना क्रू और मोटोजीपी टीमें 16 सितंबर से पहुंचना शुरू कर देंगी। यहां मोटोजीपी क्रू के 3000 सदस्यों, बाइकर्स समेत लगभग 5000 विदेशी लोग आएंगे।
इस विशिष्ट आयोजन में 40 अंतरराष्ट्रीय टीमों के 80 राइडर्स रफ्तार का रोमांच दिखाएंगे।

Also Read – G20 Summit 2023 : G20 के आयोजन पर कितने हजार करोड़ रुपये हुए खर्च, जानें पूरी डिटेल्स

फूड कोर्ट

बाइक रेस का नजारा देखने के लिए आने दर्शकों के लिए यहां पर 200 स्टॉल वाली फूड कोर्ट भी स्थापित की जाएगी। 1.06 लाख लोग एक साथ बैठकर रेस का आनंद ले सकेंगे। रेस के लिए 30 हजार से अधिक टिकट बहुत पहले बिक गए थे। पहले दिन अभ्यास सत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

डॉक्टर और एंबुलेंस की तैनाती

मोटो जीपी बाइक रेस के लिए डॉक्टरों की 10 टीम और 20 एंबुलेंस लगाई जाएंगी। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के अलावा खिलाड़ियों के आवास के पास ही डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान सभी तरह के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। शासन से एंबुलेंस की मांग की गई है। स्वास्थ्य विभाग से लाइफ सपोर्ट सहित सामान्य एंबुलेंस मांगी गई है। सर्किट परिसर के अलावा रेसर और ऑफिशियल के ठहरने के स्थान पर भी डॉक्टरों की टीम रहेगी। डॉक्टरों की टीम में सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, फिजिशियन सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर रखे जाएंगे। सर्किट पर अस्थायी अस्पताल भी बनाया जाएगा। Noida MotoGP

Noida News : UP के CM योगी ने कर दी है बड़ी पहल, सड़कों पर नज़र नहीं आएंगे सांड

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post