Monday, 6 May 2024

Noida News : 9-19 दिसंबर तक विदेश दौरे पर रहेगी सीईओ

Noida News :  । ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने तथा उनको नोएडा में निवेश करने…

Noida News : 9-19 दिसंबर तक विदेश दौरे पर रहेगी सीईओ

Noida News :  । ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने तथा उनको नोएडा में निवेश करने के लिए नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिडनी तथा सिंगापुर के दौरे पर जाएंगी। वे वहां 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक रहेंगी। उनके साथ दोनों प्राधिकरण के एसीईओ स्तर के भी अधिकारी रहेंगे।

Noida News :

दरअसल, फरवरी 2023 में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने वाला है। जिसमें करीब एक लाख करोड़ रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश में करने का लक्ष्य रखा गया है। उसको लेकर उत्तर प्रदेश के सभी अधिकारी विदेश दौरे पर जाएंगे और वहां पर नोएडा शहर में निवेश करने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।

शासन से आदेश आने के बाद गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ अधिकारी भी विदेश दौरे पर जाकर नोएडा में निवेश करने के लिए प्रचार करेंगे। इसी कड़ी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी भी सिडनी और सिंगापुर जाकर नोएडा में निवेश करने के लिए प्रचार करेंगी। लक्ष्य रखा गया है कि नोएडा में 60 हजार करोड़ और ग्रेटर नोएडा में भी 60 हजार करोड़ रुपए का निवेश आए। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर दोनों प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी विदेश दौरे पर जाएंगी।

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भी 60 हजार करोड रुपए का निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह भी विदेश दौरे पर जाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने के बाद गौतमबुद्धनगर निवेशकों की पहली पसंद बना है। 

Related Post