Monday, 20 May 2024

नोएडा कोर्ट से पुलिस को झटका, ड्रग तस्करी में पकड़े गए छात्रों को दी जमानत

Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की थाना सेक्टर 126 पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के मामले में…

नोएडा कोर्ट से पुलिस को झटका, ड्रग तस्करी में पकड़े गए छात्रों को दी जमानत

Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की थाना सेक्टर 126 पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के मामले में पकड़े गए एक यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को नोएडा कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट के इस निर्णय से हालांकि सेक्टर 126 की पुलिस को झटका लगा है। कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के पास से बरामद मादक पदार्थ की मात्रा कम है और उनकी परीक्षा भी होनी है। कोर्ट ने छह अन्य आरोपियों को जेल भेजने के आदेश भी दिए हैं।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-126 थाना पुलिस ने सोमवार को वि​श्वविद्यालयों और कालेजों में छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में 9 आरोपियों को मयूर गोलचक्कर के सामने से गिरफ्तार किया था। आरोपियों में एक ​यूनिवर्सिटी के चार छात्र सागर, अपूर्व, आदित्य व दर्शन भी शामिल हैं। आरोपियों कब्जे से करीब तीस लाख की कीमत के मादक पदार्थ बरामद हुए थे।

मंगलवार को नोएडा (गौतमबुद्धनगर) कोर्ट छात्रों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी पढ़ाई की आड़ में शिक्षण संस्थानों में गांजे की आपूर्ति करते हैं। वहीं, छात्रों के वकील ने उनके पास से काफी कम मात्रा में मादक पदार्थ बरामद होने व उनकी परीक्षा का हवाला दिया। कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने के बाद तीन छात्रों की तीस हजार रुपये के निजी बांड पर अंतरिम जमानत मंजूर कर ली। परीक्षा देने के बाद छात्र फिर से न्यायालय में पेश होंगे। इसके बाद उनकी जमानत पर फिर से फैसला किया जाएगा।

फरार ड्रग्स तस्करों का नहीं मिला सुराग

अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह के फरार चार आरोपियों के बारे में पुलिस अब तक पता लगा नहीं पाई है। इनमें एमडीएमए की गोली सप्लाई कराने वाला अफ्रीकी मूल का आरोपी भी शामिल है। पुलिस की टीम इस हाईप्रोफाइल मामले के ताइवान कनेक्शन की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई गई है। अफ्रीकी मूल के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के कुछ लोकेशन पर टीम दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि ताइवान के ओजी गांजे की खेती एसी कमरे में होती है। बताया जाता है कि विदेशी गांजे में नशे की तीव्रता अधिक होती है।

आज का समाचार 29 नवंबर 2023 : पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, समधी ने की समधी की हत्या

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post