Sunday, 19 May 2024

Noida News : भंगेल एलिवेटेड प्रकरण में लापरवाह अधिकारी चिन्हित, होगी कार्यवाही

Noida News (चेतना मंच)। भंगेल एलिवेटेड रोड का बजट तय करने के मामले में लापरवाही बरतने वाले नोएडा प्राधिकरण और सेतु…

Noida News : भंगेल एलिवेटेड प्रकरण में लापरवाह अधिकारी चिन्हित, होगी कार्यवाही

Noida News (चेतना मंच)। भंगेल एलिवेटेड रोड का बजट तय करने के मामले में लापरवाही बरतने वाले नोएडा प्राधिकरण और सेतु निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सीईओ डा. लोकेश एम. ने एलिवेटेड रोड का काम शुरू होते समय दोनों विभागों में जो अधिकारी कार्यरत थे, उनको चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि सेतु निगम की ओर से पुल का बजट करीब 150 करोड़ रुपये बढ़ाने से इन दिनों एलिवेटेड रोड का काम बंद पड़ा हुआ है। अभी तक इस एलिवेटेड रोड का बजट 468 करोड़ रुपये है। बुधवार को इस एलिवेटेड रोड का सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने जायजा लिया था। इसके बाद सीईओ की ओर से बनाई गई कमेटी की गुरुवार को प्राधिकरण कार्यालय में बैठक हुई। कमेटी में एनएएचआई, पीडब्लूडी, कंसल्टेंट व प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे।

Read More – बड़ी खबर : नोएडा के 100 स्कूलों पर डीएम ने लगाया 1-1 लाख रुपये का जुर्माना Noida News

बैठक में सामने आया कि एलिवेटेड रोड के डिजाइन और टेंडर लागत में शुरूआत से ही अंतर था, लेकिन इसका आंकलन करने में प्राधिकरण और सेतु निगम, दोनों स्तर पर लापरवाही बरती गई। आईआईटी दिल्ली से मंजूर हुए डिजाइन में 31 हजार स्टील टन की बात कही गई थी लेकिन एक दूसरे पत्र में 20 हजार टन स्टील की भी बात कही थी। इसके अलावा एलिवेटेड रोड का टेंडर 20 हजार टन के हिसाब से किया गया।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि कुछ और ऐसी चीजें सामने आई हैं जिनमें एलिवेटेड रोड का काम शुरू करते समय बजट को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ-साथ सेतु निगम भी जिम्मेदार है। ऐसे में एलिवेटेड रोड के लिए टेंडर जारी करने से लेकर काम शुरू होते समय प्राधिकरण-सेतु निगम के जो इस अधिकारी कार्यरत है, उनकी जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि एलिवेटेड रोड का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। Noida News

Noida News : कुख्यात गैंग लीडर यशवंत चौबे पर चला पुलिस कमिश्नर का चाबुक, 1.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post