Sunday, 19 May 2024

Noida News : सीआईपीएल फाउंडेशन ने गरीब बच्चों के हित में किया सराहनीय काम

Noida News :  नोएडा शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नोएडा के सीआईपीएल फाउंडेशन के…

Noida News : सीआईपीएल फाउंडेशन ने गरीब बच्चों के हित में किया सराहनीय काम

Noida News :  नोएडा शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नोएडा के सीआईपीएल फाउंडेशन के सहयोग से नोएडा के सेक्टर 73 सर्फाबाद गांव स्थित स्वामी रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण केंद्र पर स्कूल के बच्चों के अलावा गांव के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को भी कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इस केंद्र के माध्यम से बच्चों के तकनीकी ज्ञान स्तर को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

Noida News in hindi

कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ स्कूल के ही बच्चों के हाथों से फीता काट कर कराया गया। सीआईपीएल फाउंडेशन के संस्थापक विनोद कुमार ने कहा कि आज की बदलते परिवेश में टेक्नोलॉजी का उपयोग करना बहुत ही आवश्यक हो गया है। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का उपयोग करके हम विद्यार्थियों को हुनरमंद बना सकते हैं।

स्वामी रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल की प्रबंधक कुशुमलता शर्मा ने कहा कि सीआईपीएल फाउंडेशन ने उनके स्कूल में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलकर स्कूल के बच्चों के लिए तरक्की का एक नया रास्ता खोल दिया है।

सीआईपीएल फाउंडेशन के मैनेजर योगाचार्य बृजेश शुक्ला ने बच्चों को योगध्यान कराया और स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्व को समझाया। इस अवसर पर नीरज कुमार सिंह, डाक्टर प्रेम प्रकाश, कमलेश तिवारी, रमेश दायमा, सीआईपीएल फाउंडेशन टीम के सहयोगी सदस्य तरुण, दीपक व स्वामी रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल का स्टाफ और बच्चे उपस्थिति रहे। Noida News

Greater Noida News जागरूक नागरिकों से ही होगा देश का भला : संजय निषाद

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post