Sunday, 19 May 2024

Noida News: फ़र्ज़ी जाति प्रमाणपत्र से बन गया UP पुलिस में सिपाही, अब जाएगा जेल

Noida News : जेवर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर यूपी पुलिस में सिपाही बनने का मामला प्रकाश में आया है।…

Noida News: फ़र्ज़ी जाति प्रमाणपत्र से बन गया UP पुलिस में सिपाही, अब जाएगा जेल

Noida News : जेवर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर यूपी पुलिस में सिपाही बनने का मामला प्रकाश में आया है। अभ्यार्थी द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है।

Noida News

आपको बता दें कि पिछले दिनों यूपी पुलिस में हुई सिपाही की भर्ती में सामान्य जाति के एक युवक ने अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी प्राप्त कर ली थी। युवक द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का अब खुलासा हुआ है।

पुलिस के अनुसार, थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत पंकज कुमार पुत्र मांगे राज निवासी महाबलीपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर ने फर्जी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र लगाकर और आरक्षण का लाभ लेकर वर्ष 2018 में जनपद अमरोहा में आरक्षी के पद पर भर्ती हुआ था। जिसकी जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि पंकज कुमार उपरोक्त जाति राजपूत श्रेणी सामान्य वर्ग का है, जांच उपरांत पंकज कुमार के विरुद्ध थाना जेवर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Wrestlers Protest: कांग्रेस ने जंतर मंतर पर ‘हाथापाई’ को लेकर सरकार पर निशाना साधा

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post