Sunday, 19 May 2024

Noida news : भाजपा से बाग़ी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी के ठिकानों पर GST की रेड

Noida news / दादरी। गौतमबुद्ध नगर ज़िले के दादरी नगर से एक बड़ी ख़बर आ रही है। ख़बर यह है…

Noida news : भाजपा से बाग़ी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी के ठिकानों पर GST की रेड

Noida news / दादरी। गौतमबुद्ध नगर ज़िले के दादरी नगर से एक बड़ी ख़बर आ रही है। ख़बर यह है कि बीती रात प्रशासनिक अमले ने यहाँ नगर निकाय में चेयरमैन पद का चुनाव लड़ रहे हैं जगभूषण गर्ग के ठिकानों पर छापे मारे हैं। छापेमारी की यह कार्यवाही GST की टीम ने की है। यहाँ यह बताना आवश्यक है कि जगभूषण गर्ग भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है। वें दादरी नगर निकाय में चेयरमैन पद के लिए भाजपा से टिकट माँग रहे थे लेकिन उनको मौक़ा नहीं दिया गया। भाजपा ने एक बार फिर पूर्व चेयरमैन गीता पंडित को ही दादरी नगर में चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है। इस बात से नाराज़ होकर जगभूषण गर्ग ने निर्दलीय के तौर पर पर्चा भरा है और वे चुनाव लड़ रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा के लोग जगभूषण गर्ग पर चुनाव से पर्चा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। कहा जा रहा है कि जगभूषण गर्ग किसी भी दबाव में नहीं आए तो उनके ठिकानों पर GST से रेड करवा दी गई है ।

Noida news

भाजपा पर लग रहे हैं संगीन आरोप

दादरी क्षेत्र के नागरिकों का आरोप है कि स्थानीय निकाय चुनाव में पुलिस प्रशासन ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव को प्रभावित करने का काम शुरू कर दिया है। विपक्ष के प्रत्याशियों को परेशान किया जा रहा है और सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशियों की मदद की जा रही है। दादरी में पिछले 2 दिन में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री अयूब मलिक और बीजेपी से बागी होकर लड़ रहे श्री जगभूषण गर्ग के घरों पर रात को छापेमारी की। जबकि भाजपा कार्यकर्ता तमाम नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाकर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्हें पुलिस प्रशासन बिल्कुल नहीं रोक रहा है।

सपा ने भी लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी के नेता व दादरी से विधायक प्रत्याशी रहे राजकुमार भाटी ने छापेमारी की कार्यवाही का कड़ा विरोध करते हुए अनेक आरोप लगाए हैं। श्री भाटी का कहना है कि स्थानीय निकाय चुनाव में पुलिस के बल पर प्रत्याशी और मतदाताओं को धमकाना, उन्हें वोट न डालने देना, बूथ कैपचरिंग करना और मतगणना में धांधली करके बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताना भाजपा सरकार का रिकॉर्ड रहा है।

उनका आरोप है कि वर्ष 2017 में हुए नगर पालिका चुनाव में भी जीते हुए प्रत्याशी अयूब मलिक को धांधली से हराकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया था। इस बार भी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने विपक्षी प्रत्याशियों को धमकाना डराना धमकाना शुरू कर दिया है। इसी षड्यंत्र के तहत अयूब मलिक और जगभूषण गर्ग के घरों पर रात के समय पुलिस ने छापे मारे हैं।

समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है l समाजवादी पार्टी ने पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की है। यदि पुलिस का रवैया नहीं सुधरा तो सपा कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे और थाने का घेराव करेंगे। चुनाव आयोग से भी निवेदन है कि वह दादरी में अपने पर्यवेक्षक नियुक्त करे ताकि पुलिस प्रशासन को धांधली करने से रोका जा सके। Noida news

Political : अश्लील वीडियो मामले में किसी भी जांच को तैयार : स्वास्थ्य मंत्री

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post