Saturday, 4 May 2024

Noida News : पहलवानों के साथ अन्याय हुआ तो बर्दाश्त नहीं : बलराज भाटी

Noida News (चेतना मंच)। भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने यहां जारी एक बयान में कहा…

Noida News : पहलवानों के साथ अन्याय हुआ तो बर्दाश्त नहीं : बलराज भाटी

Noida News (चेतना मंच)। भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि एक तरफ देश के पहलवान न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस पहलवानों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि यदि पुलिस ने जोर जबरदस्ती करने का काम किया तो इसका परिणाम गंभीर होगा।

Noida News

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार जहां एक ओर 21वीं सदी में नए संसद भवन का शिलान्यास कर रही है। वहीं हमारे देश के पहलवान न्याय की आस में महीनों से धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही संगठन के सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता इकट्ठा होने के बाद पुलिस के आश्वासन पर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर पहलवानों के साथ न्याय की मांग की गई।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी, वीर सिंह भाटी, रेखा सुहाग, विजय प्रताप, गिरीश भाटी, सचिन शर्मा, रामवीर भाटी, इमरान अली, हिमांशु मोहम्मद सादिक, श्रीपाल भाटी, जोगिंदर भाटी, महाकाल भाटी, मोहित नागर, ललित भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

एमिटी के संस्थापक अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् डा. अशोक कुमार चौहान ‘प्रतिष्ठित अकादमिक पुरस्कार’ से सम्मानित

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post