Friday, 17 May 2024

Noida News : बढ़ते हुए धर्म प्रचार के बीच आसाराम के भक्त हुए सक्रिय, सोशल मीडिया पर चल रहा है कैम्पेन

Mission of Asaram Bapu | भूपेंद्र भटनागर | 3 अगस्त 2023 | चेतना मंच  Noida News: आसुमल सिरुमलानी हरपलानी यानि…

Noida News : बढ़ते हुए धर्म प्रचार के बीच आसाराम के भक्त हुए सक्रिय, सोशल मीडिया पर चल रहा है कैम्पेन

Mission of Asaram Bapu | भूपेंद्र भटनागर | 3 अगस्त 2023 | चेतना मंच 

Noida News: आसुमल सिरुमलानी हरपलानी यानि आसाराम का जन्म 17 अप्रैल 1941 को हुआ था। वह एक भारतीय धार्मिक नेता थे और बाद में  एक सजायाफ्ता बलात्कारी पाये गए। आसाराम 1970 के दशक की शुरुआत में सुर्खियों में आना शुरू हुए। 2013 तक उन्होंने भारत और विदेशों में 400 से अधिक आश्रम और 40 स्कूल स्थापित कर लिए थे।

Mission of Asaram Bapu

कौन से आरोप साबित हुए आसाराम पर ?

Greater Noida News : अवैध अतिक्रमण, बलात्कार, अपहरण और गवाह व सबूतों से छेड़छाड़ के संबंध में आसाराम के खिलाफ कई कानूनी कार्यवाही शुरू की गई। 2018 में, जोधपुर में एक विशेष अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अदालत के विशेष न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा द्वारा आसाराम को एक नाबालिग लड़की के बलात्कार का दोषी पाया गया था और वर्तमान में वह आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे हैं। दिसंबर 2017 में, आसाराम को भारत में हिंदू संतों और साधुओं के शीर्ष संगठन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा नकली बाबा घोषित किया गया था।

Mission of Asaram Bapu
आसाराम पुलिस की गिरफ्त में

सुब्रमण्यम स्वामी – “पैसा खर्च करके आसाराम का दुष्प्रचार किया जा रहा है।”

क्या है मिशन ऑफ आशाराम बापू ?

Hindi News : आसाराम के भक्तों ने एक मुहीम छेढ़ दी है जो सोशल मीडिया पर ज़ोरों-शोरों से ट्रेंड हो रही है। आसाराम के समर्थकों का कहना है कि बापू को पिछले तकरीबन दस सालों से कई झूठे केस में फसाया गया है। इसके पीछे पश्चिमी ताकतों एवं अलगाववादियों का हाथ है जिनके साथ कुछ जयचंद भी मिले हुए हैं जो भारतीय संस्कृति को और सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं।

Mission of Asaram Bapu : आसाराम के अनुयाइयों के मुताबिक सनातन योद्धा संत शिरोमणि बापू (Asaram Bapu) ने पूरे विश्व में सनातन धर्म संस्कृति के सांस्कृतिक मूल्यों को समझाया और वैलेंटाइन-डे के स्थान पर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की शिक्षा दी। उनके समर्थकों के मुताबिक आसाराम बापू का मिशन केवल संस्कृति की रक्षा और सेवा है।

कई भक्तों का कहना है कि जिस प्रकार बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूरे विश्व मे सनातन का प्रचार कर रहे है, वैसे ही आसाराम बापू का मिशन भी भारत को विश्वगुरु बनाना और सनातन धर्म और सांस्कृतिक मूल्यों को बचाना है। आसाराम आध्यात्मिक क्रांति लाने वाले सनातन योद्धा हैं। इसीलिए वह 10 साल से झूठे मुकदमों में फंसे हुए हैं।

Mission of Asaram Bapu : अगर इन समर्थकों की माने तो असली कहानी यह है कि जब समाज अपने सांस्कृतिक मूल्यों से वंचित हो रहा था और धर्मांतरण का दीमक उसकी जड़ें खा रहा था, तब सनातन योद्धा आसाराम बचाव के लिए आए। आसाराम बापू का मिशन सांस्कृतिक पतन को रोकना था और वह लाखों लोगों को घर वापसी में सक्षम बनाकर सफल हुए।

Noida News

कई लोगों का मानना है कि सनातन योद्धा संत शिरोमणि ने सांस्कृतिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाया और लोगों को अपने धर्म और संस्कृति से फिर से जोड़ा और युवा सेवा संघ के माध्यम से लाखों युवाओं को संयम और ब्रह्मचर्य की शिक्षा दी।

खबरों के मुताबिक आसाराम के भक्त सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए है और आसाराम का प्रचार करते हुए यह कह रहे है कि बापू ने जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने की और आदिवासियों के घर वापसी मुहीम चलाई थी जिसकी वजह से उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए गए है और उनकी गिरफ्तारी के बाद धर्म परिवर्तन करने वाले संगठन वापस सक्रिय हो गए और उनकी तेज़ी से वृद्दि हुई है।

Greater Noida News

फिलहाल आसाराम पर लगे भूमि अतिक्रमण, बलात्कार, अपहरण और गवाहों को धमकाने के आरोप झूठे साबित करना इतना आसान नहीं है क्योंकि पुलिस की छानबीन के बाद आसाराम पर आईपीसी की धारा 342, 376, 506 और 509 के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) की धारा 8 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 23 और 26 के तहत आरोप लगाए गए थे जो साबित होने के बाद आसाराम को जेल मे डाल दिया गया था।

आपको क्या लगता है ?

Mission of Asaram Bapu : हम जानना चाहते हैं कि इस विषय में आपका क्या मानना है? क्या आसाराम निर्दोष है जैसा कि उनके समर्थक प्रचार कर रहे है या यह बस आसाराम की छवि सुधारने के लिए आँखों मे धूल झोकीं जा रही है ? अपनी राय हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर भेजें।

अगली खबर 

Noida News : गर्लफ्रेंड से नोंक-झोंक के बाद युवक ने होटल में कर दिया बड़ा कांड

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post