Friday, 3 May 2024

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया बंटाधार, पांच साल में भी नहीं हुआ ये काम

Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई महत्वपूर्ण मुद्दे अधर में लटके हुए…

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया बंटाधार, पांच साल में भी नहीं हुआ ये काम

Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई महत्वपूर्ण मुद्दे अधर में लटके हुए हैं। इसके बाद भी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कुंभकरणी नींद से नहीं जाग रहे हैं। इसका खामियाजा नोएडा के निवासियों और यहां काम करने वालों को भुगतना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि पांच साल पहले नोएडा प्राधिकरण की 195वीं बोर्ड मीटिंग (Noida Authority Board Meeting) में जिन मुद्दों का प्रस्ताव रखा गया था, उनपर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

बता दें कि नवंबर 2018 में हुई नोएडा प्राधिकरण की 195वीं बोर्ड मीटिंग में कई प्रस्तावों पर सहमति बनी थी। इनमें नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए भी बड़ी तैयारी की बात थी। साथ ही भवन विनियमावली में संशोधन भी किया जाना था, लेकिन पांच साल बाद भी स्थिति जस की तस है।

Noida News in Hindi

मीटिंग के बाद प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाला

Noida News : नोएडा प्राधिकरण की 195वीं बोर्ड बैठक में पार्किंग के मानकों और भवन विनियमावली में संशोधन (Amendment) करने का प्रस्ताव सामने आया था। इसे लागू करने के बाद नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में पार्किंग की बड़ी समस्या से मुक्ति मिलने की पूरी उम्मीद थी।

बताया जा रहा है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बोर्ड मीटिंग में पार्किंग मानकों और भवन विनियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तो रख दिया, लेकिन मीटिंग के बाद इस मुद्दे को भूल गए। इन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। यही कारण है कि नवंबर 2018 में हुई 195वीं बोर्ड मीटिंग के बाद 5 साल बीतने के बावजूद इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया।

नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट खोल रही है पोल

Noida News : नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भवन विनियमावली में 2018 के बाद से लेकर अबतक कोई संशोधन नहीं हुआ है। इस संबंध में मनीष कुमार नामक शिकायतकर्ता ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर प्राधिकरण की लापरवाही की पूरी पोल खुल जा रही है।

जब नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली, तो आईजीआरएस (IGRS) के माध्यम से जानकारी मांगी गई थी। लेकिन नोएडा प्राधिकरण की ओर से इसका जो उत्तर मिला, वह और भी हैरान करने वाला था।

नोएडा प्राधिकरण के उत्तर के अनुसार प्राधिकरण की 195वीं बोर्ड मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार नोएडा प्राधिकरण की भवन विनियमावली में विजिटर्स पार्किंग के लिए अबतक कोई संशोधन नहीं हुआ है। यानी यह मामला अबतक लटका हुआ है और स्थिति जस की तस बनी हुई है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी स्वीकार कर रहे हैं लापरवाही

Noida News : सबसे बड़ी बात यह है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपनी ही बोर्ड मीटिंग के निर्णय को ठंडे बस्ते में डाल दिया। नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट और नोएडा प्राधिकरण की ओर से मिले उत्तर से स्पष्ट है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी खुद ही इस लापरवाही को स्वीकार कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी नोएडा को ऐसा शहर बनने ही नहीं देना चाहते, जो समस्याओं से मुक्त हो। इन अधिकारियों की कुंभकरणी नींद नवंबर 2018 में हुई 195वीं बोर्ड मीटिंग के पांच साल बाद भी नहीं खुल रहा है। यह नोएडा शहर की साख पर एक बड़ा धब्बा है। Noida News

Jammu and Kashmir : सैनिकों ने लिया सैन्य अफसरों की शहादत का बदला, मार गिराए दो आतंकी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post