Saturday, 4 May 2024

Noida News: अब ड्रोन के जरिए होगी ब्लड की डिलीवरी, ड्रोन ने 35 किमी. की दूरी 15 मिनट में तय की

Noida News (चेतना मंच)। वह दिन दूर नहीं जब मरीज की गंभीर स्थिति होने पर ब्लड को लाने- ले जाने…

Noida News: अब ड्रोन के जरिए होगी ब्लड की डिलीवरी, ड्रोन ने 35 किमी. की दूरी 15 मिनट में तय की

Noida News (चेतना मंच)। वह दिन दूर नहीं जब मरीज की गंभीर स्थिति होने पर ब्लड को लाने- ले जाने के लिए घंटों का समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। अब ड्रोन के जरिए मिनटों में कहीं भी ब्लड भेजा जा सकेगा। नोएडा में इसका ट्रॉयल किया गया जो सफल रहा।

Noida News

इस ट्रॉयल के दौरान ग्रेटर नोएडा के गर्वमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी जिम्स से सेक्टर-62 स्थित जेपी इंस्टीट्यूट में 10 यूनिट ब्लड ड्रोन के जरिए भेजा गया। यह एक तरह का पायलट प्रोजेक्ट था, जिसका परिणाम सफल रहा। इस दौरान ड्रोन से तकरीबन 35 किलोमीटर की दूरी 15 मिनट में तय की गई है। दरअसल, ड्रोन भारत की एक नई शक्ति के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। कोरोना काल में ड्रोन से कई दूरदराज के इलाकों में वैक्सीनेशन पहुंचाई गई थी। अब इसी ड्रोन के जरिए इमरजेंसी केस में ब्लड को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंचाया जा सकेगा।

इसके लिए एक ट्रायल किया गया। इस ट्रायल के दौरान जिम्स अस्पताल से नोएडा के सेक्टर-62 में जेपी इंस्टिट्यूट तक ब्लड भेजा गया। यह दूरी लगभग 35 किलोमीटर की थी। इसी तरह लेडी हार्डिंग अस्पताल से भी ब्लड को जेपी इंस्टीट्यूट तक भेजा गया। ड्रोन से ब्लड ले जाने के वीडियो को खुद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है।

Noida News: गैंगस्टर दीपक सिंह चौधरी का 80 लाख रुपये का फ्लैट कुर्क

Wrestler Sexual Harassment Case : बृजभूषण से एसआईटी ने की तीन घंटे तक पूछताछ

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post