Monday, 20 May 2024

Noida News : फ्रीडम 251 स्मार्ट फोन देने वाला रिंगिंग बेल्स कंपनी का मालिक फिर सुर्खियों में

Noida News : देशभर की जनता को महज 251 रुपये में स्मार्ट फोन देने की घोषणा करने वाला घोटाले बाज…

Noida News : फ्रीडम 251 स्मार्ट फोन देने वाला रिंगिंग बेल्स कंपनी का मालिक फिर सुर्खियों में

Noida News : देशभर की जनता को महज 251 रुपये में स्मार्ट फोन देने की घोषणा करने वाला घोटाले बाज रिंगिंग बेल्स कंपनी का मालिक एक बार फिर सुर्खियों में है। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने घोटालेबाज द्वारा अवैध रुप से अर्जित किए गए 30 लाख रुपये के जेवरात को कुर्क किया है।

Noida News in hindi

2017 में हुआ था घोटाला

आपको बता दें कि वर्ष 2017 में रिंगिंग बेल्स कंपनी के मालिक मोहित कुमार गोयल पुत्र राजेश कुमार गोयल निवासी गुरूग्राम ने देशवासियों को महज 251 रुपये में फ्रीडम स्मार्ट फोन देने की घोषणा करके हंगामा मचा दिया था। इस कंपनी ने नोएडा में बाकायदा अपना आफिस खोला। फ्रीडम 251 स्मार्ट फोन को आनलाइन बुक कराने के लिए ऐसी भगदड़ मची थी कि कंपनी की वेबसाइट भी क्रेश हो गई थी। फ्रीडम 251 की घोषणा के बाद प्रशासन व पुलिस भी सतर्क हो गई। जिसके बाद गैंग लीडर मोहित कुमार गोयल फर्जीवाड़े की पोल खुल गई।

मोहित गोयल 14(1) गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मोहित गोयल के खिलाफ 14(1) गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की थी। 2022 में न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर गैंग लीडर मोहित गोयल की लगभग 7 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया था। इसमें एक इनोवा, क्रिस्टा कार 10 लाख रुपये नकद, ओडी ए 435 30 लाख रुपये, गुरुग्राम में स्थित फ्लैट कीमत 6 करोड़ 60 लाख रुपये को कुर्क किया था। 14 दिसंबर 2020 में मोहित गोयल के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में भी मामला दर्ज हुआ था।

30 लाख रुपये के जेवरात कुर्क

न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के आदेश पर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने मोहित गोयल द्वारा अवैध रुप से अ​र्जित किए गए 466.100 ग्राम सोने के जेवरात कुर्क किए हैं। इन जेवरात की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई जाती है।

ड्राईफ्रूट्स विक्रेताओं से करता था जालसाज

रिंगिंग बेल्स कंपनी ड्राईफ्रूट्स व मसाला विक्रेताओं को अपना शिकार बनाता था। कंपनी ज्यादा दाम लगाकर थोक विक्रेताओं ड्राईफ्रूट्स और मसाले खरीदती थी, लेकिन उनको भुगतान नहीं करती थी। बाद में गिरोह माल को ​खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। मोहित पर दिल्ली में पीड़ित 25 लाख रुपये की ठगी का भी आरोप था। Noida News in hindi

Noida News: परचून की दुकान पर बेच रहा था शराब, अंग्रेजी शराब व बीयर की केन बरामद

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post