Sunday, 19 May 2024

Noida News : धोखेबाज निकला इंटर कालेज का शारीरिक शिक्षक, किया लाखों का गबन

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना रबूपुरा क्षेत्र के नगला करौली में स्थित इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक…

Noida News : धोखेबाज निकला इंटर कालेज का शारीरिक शिक्षक, किया लाखों का गबन

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना रबूपुरा क्षेत्र के नगला करौली में स्थित इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। कॉलेज के प्रबंधक ने यह मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News in Hindi

इंटर कॉलेज नगला करौली के प्रबंधक धर्मपाल सिंह ने दर्ज शिकायत में बताया कि जिला सुल्तानपुर निवासी राजेश कुमार 17 जुलाई 2010 से शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत है। राजेश कुमार वर्ष 2015 से जून 2021 तक स्कूल का कार्यवाहक प्रधानाचार्य भी रहा है।

धर्मपाल सिंह का आरोप है कि राजेश कुमार ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया। बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के बाद भी राजेश कुमार ने वर्ष 2015-16 में कक्षा 6, 7, 8 के छात्रों से 300 तथा 9वीं कक्षा के छात्रों से 900 रुपए गैरकानूनी तरीके से फीस के रूप में वसूल किए।

राजेश कुमार ने उक्त धनराशि को स्कूल के सरकारी खजाने में जमा ना कर 1 लाख 81 हजार 428 रुपयों का गबन कर लिया।

प्रबंधक का आरोप है कि उन्होंने जब एक मई को राजेश कुमार से फर्जी नियुक्ति पत्र तथा गबन की गई फीस के विषय में बातचीत की तो उसने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी और कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। Noida News

Noida Crime: नोएडा में शातिर महिला गैंंग सक्रिय,ESI के सीएमओ की काटी जेब

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post