Saturday, 4 May 2024

Noida News: चंद मिनटों में तय होगा नोएडा से ग्रेटर नोएडा का सफर, लोकार्पण को तैयार सिग्नेचर ब्रिज

Noida News (चेतना मंच)। बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज एक सप्ताह में लोकार्पण के लिए तैयार है। इस ब्रिज के शुरू होने से…

Noida News: चंद मिनटों में तय होगा नोएडा से ग्रेटर नोएडा का सफर, लोकार्पण को तैयार सिग्नेचर ब्रिज

Noida News (चेतना मंच)। बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज एक सप्ताह में लोकार्पण के लिए तैयार है। इस ब्रिज के शुरू होने से सेक्टर-51, 52, 61, 70 ,71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121,122 तथा किसान चौक की ओर जाने वाले लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि आगामी 1 सप्ताह में इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा।

Noida News / Signature Bridge

मास्टर प्लान रोड नंबर-3 पर यह फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। यह फ्लाईओवर सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर से ग्रेनो वेस्ट के किसान चौक की ओर आने-जाने के लिए बन रहा है। इसके बनने से नोएडा से ग्रेनो वेस्ट की तरफ जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा। यह परियोजना करीब एक साल देरी से चल रही है। इसके बनने से रोजाना करीब 10 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा। यहां सेक्टर-71 अंडरपास बन चुका है। ऐसे में दिल्ली के कॉलिदी कुंज से आकर ग्रेनो वेस्ट तक आने-जाने वालों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

28 केबिल पर खड़ा है पूरा ब्रिज

यह ब्रिज 28 केबिल पर लटका नजर आने लगा है। बीच वाला पिलर जमीन से 49 मीटर ऊंचाई पर है। किसान चौक की ओर रैंप बनाने के बाद उस पर सडक़ बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। सिग्नेचर ब्रिज का 97 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। पूरे ब्रिज को करीब 220 गर्डर और 3 पिलर पर खड़ा किया गया है।

इस परियोजना का काम दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाना चाहिए था। ऐसे में करीब डेढ़ साल देरी से इसका काम पूरा होगा। लेकिन नोएडा प्राधिकरण व कंपनी के बीच हुए विवाद के कारण पिछले साल चार-पांच महीने काम बंद पड़ा रहा। इसके अलावा कोरोना और बढ़ते प्रदूषण के चलते एनजीटी के नियमों की वजह से भी काम में अटकाव आया। Noida News

Noida News : फर्जी कंपनी बनाकर सरकार को लगा रहे थे चूना, 8 गिरफ्तार

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post