Friday, 3 May 2024

Noida News : ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की खास पहल, घर बैठे कर सकेंगे भुगतान

Noida : नोएडा । किसी कारणवश पेंडिंग ई चालान (E-Challan) का भुगतान ना करने में असमर्थ वाहन स्वामियों के लिए…

Noida News : ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की खास पहल, घर बैठे कर सकेंगे भुगतान

Noida : नोएडा । किसी कारणवश पेंडिंग ई चालान (E-Challan) का भुगतान ना करने में असमर्थ वाहन स्वामियों के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने नई व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत हेल्पलाइन नंबर पर सहायता मांगे जाने पर वाहन स्वामी के घर यातायात पुलिस कर्मचारी को भेजकर चालान की धनराशि प्राप्त की जाएगी।

सेक्टर-14ए स्थित कार्यालय में पुलिस उपायुक्त यातायात गणेश प्रसाद साह की अध्यक्षता में यातायात निरीक्षकों के साथ हुई गोष्ठी में यह निर्णय लिया गया। गोष्टी में पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नोएडा शहरवासियों के पेंडिंग ई चालान का भुगतान करने के लिए नई सुविधा शुरू की गई है। ऐसे वाहन स्वामी अथवा चालक जो किसी कारणवश कार्यालय अथवा ऑनलाइन चालान जमा  करने में असमर्थ है वह यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971 00 9001 पर संपर्क कर ई चालान जमा करने के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर पर असमर्थ वाहन चालकों द्वारा सहायता मांगे जाने पर उनके घर के पते पर यातायात पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी को भेजकर चालान के जुर्माने की धनराशि प्राप्त की जाएगी। धनराशि कार्यालय में जमा करने के बाद वाहन स्वामी को रसीद उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस उपायुक्त गणेश प्रसाद साह ने कहा कि इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो किसी कारणवश अपना ई चालान जमा नहीं करा पा रहे हैं।

685 के चालान
यातायात नियमों का पालन न करने व नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 685 वाहनों के चालान किए। पुलिस उपायुक्त गणेश प्रसाद साह ने बताया कि गुरुवार को यातायात पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों में प्रेशर हॉर्न,हूटर व सायरन लगे होने पर 67 ई चालान किए गए। इसके अलावा 33 स्थित एआरटीओ कार्यालय के बाहर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को यातायात पुलिस ने क्रेन से टो किया। यहां 178 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 685 वाहनों के चालान किए गए।

Related Post