Monday, 20 May 2024

Noida News : ट्रेफिक नियमों का पालन न करने वालों पर चला पुलिस का चाबुक

Noida News :  सेक्टर 125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के बाहर स्थानीय पुलिस ने आज दूसरे दिन भी सघन चेकिंग अभियान…

Noida News : ट्रेफिक नियमों का पालन न करने वालों पर चला पुलिस का चाबुक

Noida News :  सेक्टर 125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के बाहर स्थानीय पुलिस ने आज दूसरे दिन भी सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 176 गाड़ियों के चालान और 3 गाड़ियों को सीज किया। चालान न किए जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों के पास कई सिफारिशी फोन भी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। पुलिस की सख्ती के आगे सिफारिश भी फोन करवाने लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ा।

Noida News

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एसीपी प्रथम रजनीश कुमार के नेतृत्व में थाना सेक्टर 126 पुलिस ने एमिटी विश्वविद्यालय के बाहर आज दूसरे दिन भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा अतिक्रमण कर यातायात को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत एमिटी के बाहर सर्विस रोड पर पुलिस ने आज वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया। इस दौरान सर्विस रोड पर खड़े वाहनों के चालान किए गए। अभियान के तहत संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 176 गाड़ियों के चालान तथा 3 गाड़ियों को सीज किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों में हड़कंप दिखाई दिया।

आपको बता दें कि एमिटी विश्वविद्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सर्विस रोड पर वाहनों को पार्क किया जाता था। इसके अलावा युवा काली फिल्म लगी गाड़ियों में तेज आवाज में गाने व हूटर बजा कर कारों को दौडाते नजर आते थे। आए दिन यहां मारपीट की घटनाएं भी हो रही थी जिन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मंगलवार को भी यहां अभियान चलाया था। मंगलवार को अभियान के दौरान 276 वाहनों के चालान तथा 22 वाहनों को सीज किया गया था।

Greater Noida : टोल मैनेजर के साथ पूर्व प्रधान, उसके साथियों ने की मारपीट, Video

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post