नोएडा(चेतना मंच)। आगामी 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत की सफलता को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों जनसंपर्क कर महापंचायत में पहुंचने की अपील कर रहे हैं भारतीय किसान यूनियन युवा के एनसीईआर अध्यक्ष प्रवीण मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही हमारे देश के किसानों पर जबरन कृषि कानून थोपा जा रहा है उन्होंने कहा कि कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन निरंतर 1 वर्षों से आंदोलन कर रही है उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत ऐतिहासिक होगी इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला प्रवक्ता दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों ने उखाड़ पर फेकने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करके ही दम लेंगे उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर जुल्म करके बहुत दिनों तक कोई भी सरकार सत्ता में नहीं रह सकती। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष विभोर शर्मा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिस जिस सरकार ने किसानों का अपमान किया है उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ा है उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को होने वाली मुजफ्फरनगर की महापंचायत की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले से सैकड़ों की संख्या में लोग 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर के लिए कुछ करेंगे।