Ghaziabad News : मास्टरमाइंड शाहनवाज को लाया जा रहा है गाजियाबाद

Photo 2 1
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jun 2023 08:03 PM
bookmark

Ghaziabad News : गाजियाबाद/मुंबई (एजेंसी)। ऑनलाइन गेम की आड़ में बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का मास्टरमाइंड शाहनवाज उर्फ बद्दो को कोर्ट ने यूपी पुलिस की 15 जून तक ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है। इस गेम के मास्टरमाइंड शाहनवाज को अब गाजियाबाद पुलिस लेकर आएगी जहां इससे कई सवाल पूछे जाएंगे। शाहनवाज़ तक ठाणे पुलिस नए सिम कार्ड के जरिए पहुंची। ठाणे पुलिस को जानकारी मिली थी कि शाहनवाज ने नया सिम कार्ड लिया है और उसी का इस्तेमाल कर रहा है। ठाणे पुलिस ने नए सिम कार्ड की जानकारी निकाली।

ऑनलाइन गेम की आड़ में बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का मास्टरमाइंड शाहनवाज को आज सुबह ठाणे कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उसकी ट्रांजिट रिमांड यूपी पुलिस को सौंप दी। कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड देते हुए कहा कि आरोपी की सुरक्षा पुलिस की है। अब गाजियाबाद पुलिस शहनवाज को गाजियाबाद लेकर आएगी। 31 मई से फरार शहनवाज को पुलिस काफी समय से खोज रही थी। ठाणे पुलिस को नई सिम के जरिए इसकी लोकेशन मिली।

Ghaziabad News

शाहनवाज का लोकेशन रायगढ़ के अलीबाग इलाके में निकली। इसके बाद ठाणे पुलिस की दो टीमें अलीबाग के लिए रवाना हुई। 11 जून की तडक़े 3 बजे से लेकर सुबह 11.30 बजे तक ठाणे पुलिस ने अलीबाग के कई लॉज और कॉटेज को खंगाला। इसी दौरान शाहनवाज और उसका भाई उनके हत्थे चढ़ गया, जो नाम बदलकर लॉज में रह रहा था।

इन दो गेम के जरिए बच्चों का करते थे ब्रेन वॉश इससे पहले पुलिस ने गाजियाबाद के मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था. शाहनवाज और अब्दुल रहमान, ऑनलाइन गेम के जरिये मासूम हिंदू नाबालिग बच्चों को टारगेट करके और उनका ब्रेन वॉश करके इस्लाम अपनाने पर मजबूर कर देते। इसके लिए दो ऑनलाइन गेम इस्तेमाल किये जाते थे।

फर्जी आईडी से मुस्लिम लडक़े बनते थे हिंदू इन दोनों गेम को खेलने आने वाले लडक़े इस गिरोह के निशाने पर थे। इनमें से कुछ की पहचान करके उनका कई चरण में ब्रेन वॉश किया जाता था। ऑनलाइन गेम फोर्ट नाइट पर बच्चे को घेरा जाता था। हिंदू नामों से मुस्लिम लडक़े फर्जी आईडी से आते। हिंदू बच्चा गेम हारता, तब असली खेल शुरु होता। बच्चे से कहा जाता कि आयत पढ़ोगे तो जीतोगे।

Greater Noida : फर्जी एफसीआई के अधिकारी ने बनाया जालसाजी का शिकार

अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : सेवा दिवस के रूप में मनाया गया कैप्टन विकास गुप्ता का जन्मदिन

1686491847573
Ghaziabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jun 2023 07:04 PM
bookmark
Ghaziabad News :  गाजियाबाद (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता (Captain Vikas Gupta) का जन्मदिन (Birthday) उनके समर्थकों व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। श्री गुप्ता का जन्मदिन सामाजिक, किसानों, व्यापारी संगठनों, पूर्व सैनिकों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य के रूप में समस्त उत्तर प्रदेश में मनाया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद, लोनी, हापुड़ के वृद्ध आश्रम, पिलखुआ, मेरठ (Ghaziabad, Loni, Hapur, Pilkhua, Meerut) आदि स्थानों पर भण्डारे, भोजन वितरण, फल वितरण व बच्चों को पुस्तक वितरण आदि सेवा कार्य किये गये।

Ghaziabad News

कैप्टन विकास गुप्ता (Captain Vikas Gupta) ने सबसे पहले भंडारे की शुरुआत खोड़ा से की। यहां राम मोहन गुप्ता ने भंडारे का आयोजन किया। इसके बाद इन्दिरापुरम में विपिन भारद्वाज, विजयनगर में दीपक चौधरी, एमबीबीएस कालेज के पास में सलमान, जिला पंचायत मार्केट स्कूल, मुरादनगर में बुद्ध प्रकाश गोयल व शहजाद चौधरी, अम्बेडकर रोड, गाजियाबाद में विपुल अग्रवाल, पिलखुआ, जनपद- हापुड़ में नागेश तोमर व अंकित गोयल ने भंडारे का आयोजन किया। धौलाना औद्योगिक एरिया, ग्राम-खिचड़ा में बच्चों को कापी, पेंसिल व फलों का वितरण किया। यहां दीपक शर्मा सहयोगी रहे। वृद्ध आश्रम, स्वर्ग आश्रम रोड, हापुड़ में नरेन्द्र अग्रवाल के सहयोग तथा मेरठ मेडिकल कालेज मेरठ में मुकेश बंसल के सहयोग से वृद्धों, बीमार लोगों को फल आदि का वितरण किया। सभी जगह केक भी काटा गया।

Greater Noida : फर्जी एफसीआई के अधिकारी ने बनाया जालसाजी का शिकार

अगली खबर पढ़ें

दिन निकलते ही हुआ दर्दनाक हादसा, टेंट कारोबारी के मकान में लगी आग, 2 महिलाओं की मौत Ghaziabad News

01 1 1
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:03 AM
bookmark

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के लोनी की लाल बाग कॉलोनी में सोमवार की सुबह एक टेंट कारोबारी के चार मंजिला मकान में भीषण आग लगने के बाद अंदर फंसी दो महिलाओं की झुलसने से मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद दोनों महिलाओं को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Ghaziabad News

जानकारी के अनुसार, लोनी बॉर्डर थाने की लाल बाग कॉलोनी में टेंट कारोबारी सतीश के घर में सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई। इसके चलते दम घुटने से सतीश की 70 वर्षीय मां बरतो देवी तथा 42 वर्षीय बहन ममता की मौत हो गई। ट्रॉनिका सिटी और साहिबाबाद से गईं दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि परिवार में कुल 11 लोग थे, जिनमें से 9 को बचा लिया गया।

[caption id="attachment_94748" align="alignnone" width="700"]Ghaziabad News Ghaziabad News[/caption]

बताया गया है कि घर में आग लगन से 2 मिनट पहले ही सतीश की पत्नी कुसुम रोजाना की तरह मंदिर चली गई थी, जबकि सतीश अपनी मां और बहन के साथ मकान की पहली मंजिल पर सो रहे थे। मकान में धुआं फैलने के बाद वह नींद से जागा और शोर मचाता हुआ मकान की छत पर पहुंचकर पड़ोसी के मकान से उतरकर नीचे आ गया, लेकिन हड़बड़ी में उसकी मां और बहन नीचे की तरफ भाग और धुएं से दम घुटने कारण वहीं बेहोश होकर गिर पड़ीं। दम घुटने से कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद दोनों महिलाओं के शवों को निकाल लिया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Anti Child Labour Day बाल श्रम निषेध दिवस पर जानें इसका इतिहास एवं थीम 2023

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।