Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद में संपत्ति भवन कर बकायादारों पर शिकंजा दिन-दिन तेजी से बढ़ रहा है मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के लिए गाजियाबाद संपत्ति कर विभाग ने शहर भर में 92 जगह बड़े-बड़े भवन कर टैक्स भरने के लिए होर्डिंग और लाउडस्पीकर लगाने, उसे भवन टैक्स दाताओं को आगाह करने की योजना बनाई है। अगले दो दिन में गाजियाबाद में जगह-जगह भवन कर के लिए यह बोर्ड आपको हर जगह नजर आएंगे। और लाउडस्पीकरो से अनाउंसमेंट करके बकायादारों को आगाह किया जाएगा। और इतने पर भी अगर कोई भवन कर नहीं जमा कर रहा तो फिर बकायादारों की खैर नहीं क्योंकि इसके बाद सीधे नोटिस के बाद सीधे कड़ी कार्रवाई करके जुर्माना, सजा, भवन सील करने और कुर्की की तैयारी की गई है। चिन्हित भवनों पर नोटिस भी चस्पा करने की है तैयारी। नगर निगम तेजी से बाकायदारों की लिस्ट बन रहा है और निर्धारित सीमा में टैक्स न भरने पर तेजी से कार्रवाई की जाएगी।
संपत्ति विभाग 95 प्रतिशत उगाही मार्च तक करने के लिए तैयार
गाजियाबाद नगर आयुक्त के निर्देशन में गाजियाबाद मुख्य संपत्ति कर अधिकारी संजीव सिन्हा ने गाजियाबाद के सभी जोन में संबंधित अधिकारियों को होर्डिंग लगाने के निर्देश दे दिए हैं। और दो दिन बाद लाउडस्पीकरों से भी जगह-जगह अनाउंसमेंट की जाएगी। मुख्य संपत्ति कर अधिकारी संजीव सिन्हा ने बातचीत में बताया कि पिछले 6 माह में नगर निगम ने भवन संपत्ति कर में 54 परसेंट का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है और मार्च तक हर हाल में 95% राजस्व हासिल करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। कर अधिकारी संजीव सिन्हा ने बताया अगले दो दिन में गाजियाबाद के 92 जगह पर भवन कर जमा करने संबंधी जागरूकता के लिए 92 जगह पर बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर जनता को चेताया जाएगा।
Ghaziabad News
टैक्स न देने वालों को किया जा रहा है चिन्हित
समय पर टैक्स भर दें और सेल्फ एसेसमेंट करके शीघ्र टैक्स भरने की कवायद शुरू कर दें अन्यथा टैक्स न भरने या कर चोरी की स्थिति पाए जाने पर कर दाताओं पर कड़ी कार्रवाई करके भवन कर राजस्व वसूला जाएगा और इस बाबत भवन, सोसाइटीज और तमाम घर चिन्हित कर लिए गए हैं जो अभी टैक्स से छूटे हुए हैं।
कर चोरी करने वालों की खैर नहीं
मुख्य संपत्ति कर अधिकारी सिन्हा ने कहा कि राजस्व वसूली में कोई लापरवाही और ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं और अलग-अलग जॉन का लक्ष्य तय किया गया है। निर्धारित समय में कर दाताओं को विभाग ने छूट का भी प्रावधान रखा है और सेल्फ मूल्यांकन का भी प्रावधान कर रखा है इसके बावजूद अगर कोई कर चोरी करने की नियत रखता है तो उन्हें कानून के शिकंजे में लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad News
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने दिए थे राजस्व वसूली के कड़े निर्देश
गौरतलब है कि नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बैठक करके सभी संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग जोन का संपत्ति कर का लक्ष्य दिया था और राजस्व वसूली में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को बर्दाश्त न करने के निर्देश भी दिए गए थे। इस बाबत सभी जोन को लाउडस्पीकर से और होर्डिंग से चेतावनी देने का कार्य अगले 2 दिन में किया जा रहा है। इसलिए हो जाएं सावधान कभी भी भवन कर ना देने पर आपके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है।
प्रस्तुति मीना कौशिक
बुजुर्ग महिला की हैरान करने वाली करतूत..चोरी की सारी हदें पार!
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।