अगर देखना है कुछ नया तो इस वीकेंड गाजियाबाद की इन जगहों पर जाना न भूले

अगर देखना है कुछ नया तो इस वीकेंड गाजियाबाद की इन जगहों पर जाना न भूले
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:18 AM
bookmark
Best Place in Ghaziabad : गाजियाबाद हो या नोएडा जब भी परिवार या दोस्तों के साथ बाहर घूमने की बात आती है। सभी दिल्ली की मशहूर जगहों में जाने का ही प्लान बनाते हैं। लेकिन हर बार उन्ही जगहों में जाने से बोरियत सी होने लगती है । अगर आप भी दिल्ली की सभी फेमस जगहों में घूमकर बोर हो गए हैं। तो आज हम आपके लिए गाजियाबाद की कुछ फेमस जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनके बारे में गाजियाबाद से बाहर रहने वाले लोग कम ही जानते होंगे। आइए जानते हैं गाजियबाद की फेमस 5 हिडन प्लेस के बारे में। 1. सिटी फॉरेस्ट (City Forest) हिंडन नदी के पास स्थित सिटी फॉरेस्ट पार्क गाजियाबाद में बेहद फेमस है। यह पूरा पार्क 175 एकड़ के बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां के एडवेंचर ज़ोन में बच्चों के खेलने का भी अच्छे इंतेजाम किए गए हैं। इसके अलावा आप यहां जिप्सी कार में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के साथ घुड़सवारी के भी मजे ले सकते हैं। इसके साथ ही आपको यहां पर बोट राईडिंग भी मिल जाएगी, जहां आप नाव चलाते हुए सुंदर वहां की सुंदरता का मजा ले सकते हैं। सिटी फॉरेस्ट रोजाना सुबह 5 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है। अगर आप मेट्रो के जरिए इस जगह में आने का सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको रेड लाइन मेट्रो की मदद लेनी पड़ेगी। सिटी फॉरेस्ट आने के लिए आपको सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन 'कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन' पड़ेगा। जहां से आप ऑटो की मदद लेकर इस जगह तक आसानी से पहुंच सकते हैं।  2. ड्रिज़्लिंग लैंड (Drizzle Land Water and Amusement Park) अगर आपको एडवेंचर करना पसंद है, तो इसके लिए आप ड्रिज़्लिंग लैंड जरूर आए। यहां आपको एक शानदार पुल, फव्वारे, रोमांचकारी सवारी और स्लाइड के अलावा कई सारी एक्टिविटी करने को मिल जाएगी। इस पार्क में आप अपने जन्मदिन या अन्य किसी भी समारोहों की बुकिंग कर सकते हैं। यहां आप अपने परिवार या दोस्तों, किसी के भी साथ घूमने आ सकते है। ड्रिज्लिंग लैंड की एंट्री सुबह 10 बजे से खुल जाती है जहां आप शाम को 6:30 बजे तक रह सकते हैं। यहां आने के लिए आपको सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन 'शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन' पडेगा। जहां से आप ऑटो या बस की मदद से ड्रिज़्लिंग लैंड तक पहुंच सकते हैं। 3. स्वर्ण जयंती पार्क (Swarn Jayanti Park) वीकेंड पर किसी अच्छी जगह जाकर दोस्तों के साथ चिल करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए स्वर्ण जयंती पार्क सबसे अच्छी जगह है। यहां आपको कई सारे फोटोग्राफी पॉइंट्स मिल जाएंगे, जहां आप फोटोज खींच कर लोगों से खूब तारीफे बटोर सकते है। इसके अलावा इस पार्क में कई मॉन्यूमेंट हैं जो आपको काफी आकर्षित करते हैं। यहां बड़ों के लिए एक बोटिंग जोन के साथ बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया भी बनाया गया है। यहां पार्क सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है। दिल्ली एनसीआर से आने वाले लोग स्वर्ण जंयती पार्क आने के लिए मेट्रों या बस की मदद ले सकते हैं । यहां आने के लिए आपको सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन 'नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन' पड़ने वाला है। जहां से आप ऑटो की मदद से  स्वर्ण जयंती पार्क जा सकते हैं । 4. दूधेश्वर नाथ मंदिर (Dudheshwar Nath Mandir) यहां मंदिर दिल्ली एनसीआर के प्राचीन काल के मंदिरों में से एक है। इसके चलते यहां आपको भक्तों की बड़ी संख्या देखने को मिल जाएगी। माना जाता है कि इस मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने मात्र से हर कष्ट दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। अगर आपको मंदिरों में घूमना पसंद है तो आपको एक बार इस मंदिर में भी जरूर घूमने आना चाहिए। यह मंदिर सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुला रहता है। जिसके बाद मंदिर के द्वार शाम के 4 बजे से 10:30 बजे तक खुले रहते हैं। यह पहुंचने के लिए आपको सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन 'शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन' पडेगा। जहां से आप पैदल ही मदिर तक जा सकते हैं। Best Place in Ghaziabad 5. मोहन नगर मंदिर (Mohan Nagar Mandir) साल 1978 में निर्मित इस मंदिर की पहचान तब सामने आई जब गाजियाबाद को मेरठ से अलग किया गया। यह गाजियाबाद के सबसे फेमस मंदिरों में से एक माना जाता है। यह मंदिर ऐसी जगह पर स्थित है जहां दिल्ली एनसीआर के किसी भी कोने से पहुंचा जा सकता है। यहां आपको सावन के महीने में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। मंदिर के द्वार सुबह 5 बजकर 45 मिनट से रात को 9:30 बजे तक खुले रहते हैं।  मोहन नगर मंदिर तक आने के लिए आपको सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन 'मोहन नगर मेट्रो स्टेशन' पड़ेगा जोकि रेड लाइन में है। यहां से मंदिर तक आप आसानी से पैदल ही आ सकते हैं। Best Place in Ghaziabad

बड़ी खबर : दूधेश्वर नगर, हरनंदी नगर या गजनगर हो सकता है गाजियाबाद का नया नाम

अगली खबर पढ़ें

बड़ी खबर : दूधेश्वर नगर, हरनंदी नगर या गजनगर हो सकता है गाजियाबाद का नया नाम

बड़ी खबर : दूधेश्वर नगर, हरनंदी नगर या गजनगर हो सकता है गाजियाबाद का नया नाम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:49 AM
bookmark

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के एक और जिले का नाम बदलने की तैयारी है। राजधानी दिल्ली के पास बसे ऐतिहासिक शहर गाजियाबाद का भी नाम अब बदला जाएगा। नगर निगम गाजियाबाद की बोर्ड बैठक में गाजियाबाद का नाम बदलने के प्रस्ताव पर मोहर लग गई है। इसके लिए तीन नामों का चयन कर प्रस्ताव को शासन के पास भेजा जा रहा है। जिस दौरान गाजियाबाद नगर​ निगम की बोर्ड बैठक में नाम बदलने के प्रस्ताव पर मोहर लगी, उस दौरान सदन भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

Ghaziabad News in hindi

आपको बता दें कि मंगलवार को गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बैठक में गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया। नाम बदलने के लिए गजनगर, हरनंदीनगर और दूधेश्वर नगर के नाम रखे गए हैं। इन तीन नामों में से किसी एक नाम पर यूपी सरकार को निर्णय लेना है।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद नगर निगम की बैठक में एक अन्य प्रस्ताव भी पास हो गया। इस प्रस्ताव में गाजियाबाद के जनकपुरी इलाके में राम के नाम पर राम पार्क पर मुहर लगी है। वहीं, सद्दीक नगर में स्पोर्ट्स सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी पास हो गया है।

इन शहरों का नाम बदला

आपको बता दें कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद पहले भी कई शहरों के नाम बदले जा चुके हैं। जिनमें इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया। अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने की भी चर्चा जारी है। मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया। साथ ही झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखा गया।

बेटी के लिए सौदे पटाती थी मां, नोएडा पुलिस ने किया हनीट्रैप गैंग का खुलासा

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

फिल्म, विज्ञापनों में दिखेगी नमो भारत ट्रेन, स्टेशनों पर कर सकेंगे शूटिंग

18 4
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:31 AM
bookmark

Ghaziabad News (चेतना मंच)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने हाल ही में फिल्म शूटिंग सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए आरआरटीएस स्टेशन परिसर और प्रतिष्ठित नमो भारत ट्रेनों को किराए पर उपलब्ध करवाने के लिए एक व्यापक नीति तैयार की है। इस नीति के तहत आरआरटीएस स्टेशन और नमो-भारत ट्रेनें अब फिल्म शूटिंग, डॉक्यूमेंट्री और टीवी विज्ञापनों आदि के लिए अल्पकालिक अवधि के लिए किराए पर उपलब्ध हैं।

Ghaziabad News

ओटीटी प्लेटफार्मों और डिजिटल परिदृश्य के प्रसार के साथ, फीचर फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज के फिल्मांकन की पृष्ठभूमि के रूप में सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों, विशेष रूप से मेट्रो रेल प्रणालियों के उपयोग में वृद्धि हुई है। आधुनिक शूटिंग स्थानों की तलाश करने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए एनसीआरटीसी का यह निर्णय एक आकर्षक अवसर प्रदान करेगा।

आरआरटीएस स्टेशनों का बाहरी आवरण मोर पंख के जीवंत रंगों से प्रेरणा लेते हुए आकर्षक नीले और बेज रंग से तैयार किया गया है। ये स्टेशन प्राकृतिक रोशनी से भरपूर, अच्छी तरह से प्रकाशित और हवादार स्थान प्रदान करते हैं।

वहीं नमो भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधाओं से साथ ही अपनी अनोखी लुक के लिए भी पहचानी जा रही हैं, जिनका एयरो-डायनामिक प्रोफाइल इनकी लुक को शानदार और मनमोहक बनाता है। एयरो-डायनामिक प्रोफाइल की मदद से ये ट्रेनें उच्च गति पर हवा के खिंचाव को आसानी से कम करने में सक्षम हैं।

आरआरटीएस परिसर को शूटिंग के अलावा अन्य आयोजन उद्देश्यों के लिए भी किराए पर लिया जा सकता है। यदि रात के समय (गैर-राजस्व घंटे) के दौरान नमो भारत ट्रेनों की आवश्यकता होगी तो उस पर भी विचार होगा। शूटिंग के लिए लिस्ट भी बनाई गई है।

फिल्म निर्माताओं के पास अब आरआरटीएस स्टेशनों और आकर्षक नमो-भारत ट्रेनों में शूटिंग का लाभ उठाने का एक बेहतर अवसर है। 82 किमी लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर देश में लागू होने वाला भारत का प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर है। इस कॉरिडोर में दो डिपो स्टेशनों सहित 25 स्टेशन शामिल होंगे। जून 2025 में दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ के मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेनें संचालित करने का लक्ष्य है।

उल्लेखनीय है कि 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री ने भारत के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी. लंबे प्राथमिकता खंड का उद्घाटन किया था और नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

नोएडा में दबंगों ने रोडरेज में डिलीवरी ब्वॉय को धुना

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।