देश भर में महाशिवरात्रि की धूम, श्री दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर में लगा भक्तों का तांता

Ghaziyabad News
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 11:14 PM
bookmark
Ghaziabad News : देशभर में आज (08 मार्च) के दिन महाशिवरात्रि की धूम देखी जा रही है। इसी बची उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। भक्तों देर रात 10 बजे से कतारों में लगे हुए है। केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से भक्तों के आने का सिलसिला चल रहा है। जिसके चलते गाजियाबाद आने वाली सड़कों में भी भारी जाम देखा जा सकता है। वहीं इस पावन दिन में मंदिर और आसपास का क्षेत्र हर-हर महादेव और भगवान दूधेश्वर के जयकारों से गूंज रहा है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए रात 12 बजे ही पूजा,अर्चना के बाद मंदिर के कपाट खोल दिए गए। आपको बता दें गुरूवार को गाजियाबाद में स्थित सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गई और भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह कराया गया।

फूलों से की गई मंदिर की सजावट

इस बारे में जानकारी देते हुए सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व शिव.शक्ति के मिलन का दिन भी है। इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। पर्व के लिए मंदिर को फूल बंगले के रूप में सजाया गया है। दूधेश्वर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, उपाघ्यक्ष अनुज गर्ग, श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल, मीडिया प्रभारी एस आर सुथार, अमित शर्मा, मोहित, मुकेश आदि भी सहयोग कर रहे हैं। शहर के अन्य शिवालयों में भी भगवान शिव के जलाभिषेक का सिलसिला सुबह से जारी है। Ghaziabad News 

मंदिर को लेकर है कई पौराणिक मान्यताएं

आपको बता दें गाजियाबाद स्थित दूधेश्वरनाथ मंदिर को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं भी हैं। ऐसा माना जाता है कि लंकापति रावण के पिता ऋषि विश्रवा ने यहीं पर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया था। विश्रवा के बाद रावण ने भी यहां भगवान भोलेनाथ की अराधना की। पुराणों में हिरण्यगर्भ ज्योतिर्लिंग के तौर पर इस मंदिर का वर्णन किया जाता है, जहां से हिरण्यदा नदी के प्रवाहित होने का जिक्र है। वर्तमान में हिरण्यदा नदी को ही हिंडन नदी के नाम से जाना जाता है। हर साल महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में भक्त इस मंदिर में महादेव का आशीर्वाद लेने दूर-दूर में आते हैं।

पीएम मोदी ने दी सौगात : दुहाई से मोदीनगर नार्थ तक दौड़ी नमो ट्रेन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पीएम मोदी ने दी सौगात : दुहाई से मोदीनगर नार्थ तक दौड़ी नमो ट्रेन

Namo Train
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Mar 2024 09:37 PM
bookmark

Ghaziabad News : गाजियाबाद (एजेंसी)। नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) के दूसरे चरण के दुहाई से मोदीनगर नार्थ तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का वर्चुअल उद्घाटन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोलकाता से किया। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने आरआरटीएस (RRTS) के मुरादनगर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। एनसीआरटीसी (NCRTC) ने इस खंड का यात्री किराया भी तय कर दिया है। यात्रियों को साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक सामान्य श्रेणी कोच में 90 रुपये और प्रीमियम कोच में 180 रुपये किराया देना होगा।

दुहाई स्टेशन पर कॉरिडोर के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri), गाजियाबाद के सांसद वी.के. सिंह व अन्य मौजूद थे। आपको बता दें कि इससे पहले साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर 20 अक्तूबर 2023 से नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है। इसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

Ghaziabad News:

अब 17 किलोमीटर लंबे इस खंड पर भी संचालन शुरू हो जाने के बाद 34 किलोमीटर का सेक्शन ऑपरेशनल हो जाएगा। 34 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर अब आठ स्टेशन होंगे। इनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नार्थ शामिल हैं। हालांकि, अब नमो भारत ट्रेन दुहाई स्टेशन से दुहाई डिपो में जाने की बजाय सीधे मुरादनगर स्टेशन पर और यहां से मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक जाएगी। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि आम यात्री इस ट्रेन में एक-दो दिन बाद से सफर कर पाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही हैं।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Big News : पीएम मोदी गाजियाबाद को देंगे बड़ी सौगात, मोदीनगर तक दौड़ेगी नमो ट्रेन

Web copy
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:10 PM
bookmark
Ghaziabad News : गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल एक बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 मार्च 2024 बुधवार को गाजियाबाद के दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर  (RRTS corridor) के 17 किमी लंबे अतिरिक्त सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। नमो भारत ट्रेन  (Namo Bharat Train) को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन पर हरी झंडी दिखाएंगे।

साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक दौड़ेगी Namo Bharat Train

गाजियाबाद के निवासियों के लिए एक बड़ी खबर है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन से आगे दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक का 17 किमी लंबा अतिरिक्त सेक्शन नमो भारत ट्रेनों का परिचालन के लिए तैयार हो जाएगा। इस सेक्शन में मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ तीन स्टेशन शामिल हैं। इस सेक्शन के उद्घाटन से नमो भारत सेवाएं दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर 34 किमी के सेक्शन पर निर्बाध रूप से नमो ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी, जिसमें साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक कुल आठ स्टेशन होंगे। Ghaziabad News

PM ने मार्च 2019 में रखी थी आधारशिला

दिल्ली को उत्तर प्रदेश के मेरठ से जोडऩे वाले भारत के प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर की आधारशिला मार्च 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी गई थी। इसके 17 किमी लंबे प्रायोरिटी सेक्शन को अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन से यात्री परिचालन के लिए हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था। पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप, आरआरटीएस स्टेशनों को हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, आईएसबीटी और सिटी बस स्टॉप के साथ सहजता से एकीकृत किया जा रहा है, जिससे सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के नेटवर्क का एक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।

180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर दौड़ेगी नमो ट्रेन

[caption id="attachment_146796" align="aligncenter" width="800"]Ghaziabad News Ghaziabad News[/caption] RRTS एक अत्याधुनिक रेल-आधारित यातायात प्रणाली है, जिसके तहत चलने वाली नमो भारत ट्रेनों की डिजाइन गति 180 किमी प्रति घंटा और परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है। आरआरटीएस कॉरिडोर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दूरियों को घटाने, समुदायों और गंतव्यों को करीब लाने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा है। 82 किमी लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर, दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा के समय को घटाकर एक घंटे से भी कम कर देगा। गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर जैसे शहरी केंद्रों से गुजरते हुए, यह परियोजना रीजनल परिवहन में क्रांति लाने वाली है।

उत्तर प्रदेश में हो गया बड़ा फैसला, आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।