Saturday, 18 May 2024

हनीट्रैप में फंस गया विदेश मंत्रालय का कर्मी, जी-20 से जुड़े सीक्रेट पेपर भेजे पाकिस्तान

Ghaziabad News : हनीट्रैप में फंसकर केंद्रीय विदेश मंत्रालय के एक कर्मचारी ने भारत की सुरक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेज…

हनीट्रैप में फंस गया विदेश मंत्रालय का कर्मी, जी-20 से जुड़े सीक्रेट पेपर भेजे पाकिस्तान

Ghaziabad News : हनीट्रैप में फंसकर केंद्रीय विदेश मंत्रालय के एक कर्मचारी ने भारत की सुरक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को भेज दिए। इसका खुलासा होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ थाना क्रासिंग रिपब्लिक में एफआईआर भी दर्ज की गई है। आरोपी कर्मचारी ने भारत में हो रहे जी-20 से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज भी पाकिस्तान भेजे हैं।

Ghaziabad News

केंद्र के विदेश मंत्रालय के कर्मचारी नवीन पाल ने हनीट्रैप का शिकार होकर गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान भेज दिए। वह सोशल मीडिया पर जिस महिला को कोलकाता की अंजलि समझकर उसके इशाके पर काम कर रहा था, पुलिस की जांच में उसकी लोकेशन कराची की निकली। माना जा रहा है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ी है। हो सकता है कि वह आईएसआई की कोई अधिकारी या कर्मचारी हो। उसने नवीन पाल को जानकारी लेने के बदले 85 हजार रुपये भी दिए। इस पूरे खुलासे के बाद पुलिस ने नवीन को गिरफ्तार कर लिया।

12वीं पास नवीन पटेल क्रासिंग रिपब्लिक कालोनी के भीमनगर का निवासी है। वह विदेश मंत्रालय में संविदा कर्मचारी (एमटीएस) के रूप में काम कर रहा था। देश की खुफिया जांच एजेंसियों के पास यह जानकारी आई कि विदेश मंत्रालय का कोई कर्मचारी सूचनाएं बाहर भेज रहा है। इसकी जांच कराने पर नवीन पटेल के बारे में पता चला। उसके मोबाइल फोन की डिटेल निकलवाई गई तो पूरा राज खुल गया।

पता चला कि वह दो महीने से तमाम गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान भेज रहा है। वह व्हाट्स एप पर अंजलि नाम की महिला से चैट कर रहा था। दोनों की चैट भी बरामद हुई। पहले अंजलि मीठी-मीठी बातें करती थी। इसके बाद उसके दस्तावेज मांगने लगी। वह जो कहती, नवीन दे देता। इसके बदले वह नवीन को पेटीएम के माध्यम से रकम भी भेजती। अब तक 85 हजार रुपये दे चुकी थी।

जी-20 से जुड़े दस्तावेज भी भेजे

नवीन के मोबाइल का डाटा पुलिस ने बरामद करा लिया है। इससे पता चला कि उसने विदेश मंत्रालय की कई फाइलों के फोटो खींचकर भेज दिए। इनमें जी-20 से जुड़ी फाइलें भी हैं। एक दस्तावेज भेजने पर उसे पांच से दस हजार रुपये मिलते थे। उसने कई नक्शे भी भेजे हैं। पुलिस पूछताछ में उसने कहा कि उसे नहीं मालूम था कि दस्तावेज पाकिस्तान जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं। शक यह भी है कि वह किसी गिरोह से जुड़ा हो सकता है।

Ghaziabad News : एनएसए लगाया जाएगा

डीसीपी देहात शुभम पटेल ने बताया कि नवीन पटेल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। उसके पास एपल का फोन बरामद हुआ है। उसके बैंक खातों की डिटेल भी निकलवाई जाएगी Ghaziabad News

Chandrayaan 3 Mission 2023: इस अभियान की सफलता के साथ ही, जुड जाएगा भारत के गौरवशाली इतिहास में एक और अध्याय

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post