Ghaziabad News : यशोदा की हाफ मैराथन : धावकों ने ‘रन फॉर योर हार्ट’ थीम पर 21 किलोमीटर की लगाई दौड़

Mairathan
हाफ मैराथन मे भाग लेने वाले प्रतिभागी।
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:30 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबाद। वार्षिक यशोदा हाफ मैराथन के द्वितीय एडिशन के अवसर पर आज 21 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर दौड़ एवं 5 किलोमीटर वॉकाथान का आज तड़के आयोजन हुआ। यह हाफ मैराथन यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड तक गयी और यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर खत्म हुई। इस मैराथन में 2300 से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया। पीएम मोदी के फिट इंडिया हिट इंडिया अभियान से भी प्रेरित इस हाफ मैराथन में शहरी मामलों, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मुख्य अतिथि रहे। सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहे। आज प्रातः 6 बजे हरदीप सिंह पुरी एवं जनरल वीके सिंह ने मैराथन को झंडी दिखा कर प्रारम्भ किया। फ्लैग ऑफ के दौरान यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पीएन अरोड़ा, डायरेक्टर उपासना अरोड़ा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शुभांग अरोड़ा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज विशेष रूप से मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर हाफ मैराथन को रवाना किया।

Ghaziabad News :

जनरल वीके सिंह ने कहा कि यशोदा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोग वॉक एवं रन के लिए प्रेरित हों, जिससे वो अपने हृदय को स्वस्थ रख सकें और हार्ट की पम्पिंग को दुरुस्त कर सकें। उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. पीएन अरोड़ा ने कहा कि गाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की बड़े लेवल की 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दूसरी बार आयोजित की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली के अलावा राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र से भी धावक आये हैं। दिल्ली पैरालम्पिक एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा कि इस दौड़ में विभिन्न प्रकार कि विकलांगता से ग्रस्त बच्चों ने भी हिस्सा लिया। उनमें से कुछ बच्चों ने अंतररष्ट्रीय पदक भी जीते हैं।

Ghaziabad News :

उपासना अरोड़ा ने कहा कि 2019 से प्रारम्भ हुई इस हाफ मैराथन को हर साल आयोजित किया जाएगा। दौड़ के दौरान मेडिकल प्वाइंट, पब्लिक मोबाइल टॉयलेट, फिजियोथेरेपिस्ट की व्यवस्था, पानी एवं एनर्जी ड्रिंक की उपलब्धता भी जगह जगह पर रही। सभी प्रतिभागियों को हेल्दी ब्रेकफास्ट भी दिया गया। इस मैराथन की मुख्य विशेषताएं रही कि इसमें महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों ने भी भाग लिया। लोगों ने इसे सुखद अनुभव बताया। इस मैराथन में कौशांबी रनर्स क्लब, एक्सप्रेसवे रनर्स, क्रॉसिंग रनर्स क्लब एवं इंदिरापुरम रनर्स क्लब के धावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दूसरों को फिट रहने के लिए एक्सरसाइज, प्रतिदिन दौड़ एवं वॉक की नसीहत देने वाले डॉक्टरों ने भी जब सामान्य लोगों के साथ दौड़ लगाई तो लोगों ने इसका विशेष आनंद लिया।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : भारत के स्वत्व और भारतीयता के आधार पर ही होगा भविष्य के भारत का निर्माण : जे. नंद कुमार

Vimarsh
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता।
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:52 PM
bookmark
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक एवं प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे नंद कुमार ने कहा कि भविष्य के भारत का निर्माण भारत के स्वत्व और भारतीयता के आधार पर ही होगा। उन्होंने कहा कि सिनेमा कला के साथ साथ माध्यम भी है। यह केवल मोद के लिए ही नहीं अपितु बोध के लिए भी है। भविष्य का भारत, प्रेरणा विमर्श-2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए जे नंद कुमार ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का उत्थान उसकी संस्कृति पंरपरा और स्वत्व के आधार पर ही होता है। साम्यवाद और पूंजीबाद की असफलता ने विश्व को यह बता दिया है कि किसी एक वैश्विक सिद्धान्त के आधार पर सार्वभौमिक विकास नहीं किया जा सकता है। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कहा लोकतंत्र की रक्षा आंतरिक सुरक्षा और समाज में जन जागृति का महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व मीडिया का होता है। भारत सरकार के डिजिटल क्रांति से नवभारत निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

Ghaziabad News :

सुदर्शन टीवी के प्रधान संपादक सुरेश चह्वाण के ने कहा कि आज का युग इन्फॉरमेशन वार का युग है। आने वाला युग सूचनाओं के आधार पर ही लड़ा जायेगा। इस युग में हिन्दू राष्ट्रवादी लोगों का सक्रिय रहना अनिवार्य है। भारतीय चित्र साधना के सचिव अतुल गंगवार ने कहा कि नवोदित फिल्मकारों को भारत के स्वत्व को काम करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर विमर्श में आयोजित लघु फिल्मोत्सव के प्रतिभागियों एबं नवोदित पत्रकारों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केशव संवाद पत्रिका के अंक भविष्य के भारत का विमोचन भी किया गया। इस दौरान अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समापन समारोह से पूर्व फिल्म विमर्श और मास्टर क्लास का सत्र भी था। प्रथम सत्र में फिल्म विमर्श एवं मास्टर क्लास में फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया और नवोदित फिल्मकारों को कामयाबी के कई टिप्स दिए। प्रख्यात भरतनाट्यम कलाकार राजभर ने भजन प्रस्तुत किया और भजन के पात्रों को नृत्य मुद्राओं द्वारा प्रदर्शित किया। चित्र भारतीय चित्र साधना के राष्ट्रीय सचीव अतुल गंगवार ने कहा कि सिनेमा भारतीय जीवन का अभिन्न अंग है। जैसे-जैसे समय और समाज बदला वैसे वैसे फिल्मों का दौर भी बदलता गया। यह सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि लोगों को जगाने और आदर्श को प्रस्तुत करने के लिए भी फिल्में बनाई जाती है। सिनेमा में समाज को बदलने की ताकत है।

Ghaziabad News :

छात्रों को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध स्क्रिप्ट लेखक मधुकर पांडेय ने कहा कि स्क्रीप्ट के हिसाब से रामचरित मानस सबसे बड़ी स्क्रिप्ट है। उसमें मानव जीवन के सभी भावों और सम्बधों का बड़े रोचक रूप में उल्लेख किया गया है। एक स्क्रिप्ट लेखक को रामचरित मानस से अवश्य सीखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने स्क्रिप्ट लेखन के विविध आयामों पर विस्तार से चर्चा की। फिल्म निर्देशक नारायण सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फिल्मों के बजट के बारे में बताया और कहा कि बड़े बजट की फिल्मों से घबराने की जरूरत नहीं है। फिल्में छोटे बजट में भी बन सकती है। फिल्मों के लिए हमेशा बड़े और महंगे स्टार की जरूरत नहीं है। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए फिल्म निर्देशक और अभिनेता रतन सिंह राठौर ने कहा कि फिल्म बनाने से पहले आप स्वयं पढ़िए, तभी आप फिल्म के क्षेत्र में सफल होंगे। इस दौरान उन्होंने एक कामयाब अभिनेता के कई गुण बताए।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad: रोटरी क्लब चिरंजीव विहार द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित

Gzb
Ghaziabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Nov 2022 04:27 PM
bookmark

Ghaziabad : आज रविवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब चिरंजीव विहार द्वारा सरकारी स्कूल महरौली गाजियाबाद (Ghaziabad) के छात्र -छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान गरीब बच्चों को लिए क्लब द्वारा 51 स्वेटर वितरित किए गए।

Ghaziabad News

इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्कूल के बच्चों द्वारा रंगा- रंग नृत्य द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के ए. जी. सुरेंद्र अरोड़ा, प्रधान स्मृति खुराना, सेक्रेटरी डॉ. अजय कुमार, रो. मनोज अग्रवाल, रो.गौरव गुप्ता व रो. अतुल खुराना विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी ने स्वेटर वितरण में सहयोग किया तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

कार्यक्रम का आयोजन क्लब प्रधान रो.स्मृति खुराना व उनके पति रो. अतुल खुराना द्वारा अपने मित्रों के सहयोग से किया गया। रोटरी क्लब चिरंजीव विहार की ओर से सभी सहयोगी मित्रों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया है।

Maharaja Ranjit Singh : इस यौद्धा ने 10 साल की उम्र में जीत लिया था मैदान ए जंग

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।