Ghaziabad news : स्मार्ट सिटी में वार्ड नम्बर-11 के लोगों का जीवन नारकीय

Smart city pic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Sep 2021 03:26 PM
bookmark

    गाजियाबाद। नन्दग्राम के अन्तर्गत आने वाले वार्ड नम्बर 11 के लोग स्मार्ट सिटी में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। 18  साल पहले जीडीए के द्वारा सन 2003 में बसाई गयी कॉलोनी में आज तक किसी पार्षद या किसी भी मेयर, विधायक, सांसद के द्वारा कालोनीवासियों की सुध नहीं ली गई।

    लोगों ने बताया कि यहाँ पर आकर आजतक किसी सरकार के किसी भी व्यक्ति ने हमारी कोई सुध नही ली है। हम वर्तमान पार्षद के दरवाजे जाते है अपनी शिकायतें लेकर तो वो पीछे के दरवाजे से निकल जाते हैं।

      प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि बरसात के मौसम में कूलर में पानी नही भरा रहना चाहिए नही तो बीमारियां बढ़ेगी, लेकिन मुख्यमंत्री को एक बार नन्दग्राम का भ्रमण जरूर करना चाहिए जहां पर लोगो के घरों में गटर का पानी भरा हुआ है स्थानीय पार्षद और मेयर आशा शर्मा का इन सबसे कोई सरोकार नही। अगर यहाँ कोई बीमारी फैलती है तो एक दिन में ही पूरी कालोनी खाली हो जाएगी।

अगली खबर पढ़ें

फर्जी तरीके से पॉलिसी व लोन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Thana Kabinagar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:29 PM
bookmark

गाजियाबाद (चेतना मंच)। साइबर सेल व थाना कविनगर टीम द्वारा पॉलिसी व लोन के नाम पर जनता से लाखों रुपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 01 पासबुक, 05 डाटा पेपर शीट, 20 पॉलिसी लैटर पैड खाली, 06 एटीएम कार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 06 चैकबुक, 10 पॉलिसी लैटर पैड मय डाटा डिटेल, 85 वीजिटिंग कार्ड आदि बरामद किए हैं।

थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से लोगों को ठगने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को गौड मॉल के पीछे कार पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए हिमंाशु शेखर पुत्र विशंभर प्रसाद निवासी गाजियाबाद, जौनी पुत्र देवी सिंह निवासी गाजियाबाद व संदीप गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता ठगी का गिरोह चला रहे थे। यह लोग फर्जी आईडी पर सिम तथा फर्जी पते पर बैंक खाते खुलवा लेते थे तथा फर्जी नम्बरों से कॉल करके पॉलिसी एवं लोन कराने के नाम पर ठगी करते थे।

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा

Accientt
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:24 AM
bookmark

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 1 मासूम समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई।

थाना मसूरी क्षेत्र के मेरठ एक्सप्रेस-वे पर  देर रात कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार (उत्तराखंड) से मुंडन कराकर गाजियाबाद लौट रहे परिवार की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 1 मासूम समेत कुल 5 लोगोंं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं, जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीडि़त परिवार इंदिरापुरम में मकनपुर का रहने वाला है। इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ा है। जिस ट्रक से यह हादसा हुआ, उसे पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया है।

गाजियाबाद के मकनपुर का रहने वाला परिवार मासूम का मुंडन करवाने हरिद्वार गया था। वापसी में यह सड़क हादसा हुआ। अल्टो कार में दो परिवार के कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें मासूम भी शामिल था। बताया जा रहा है कि जिस मासूम की मौत हुई है, उसके माता-पिता बुरी तरह घायल हैं, जिनकी अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है।

परिवार हरिद्वार से बच्चों का मुंडन करवा कर वापस लौट रहा था तभी रात करीब 1:00 बजे मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड जा रहे ट्रक की ऑल्टो कार से भिड़ंत हो गई।

इस सड़क हादसे में आशीष, सोनू, शिल्पी समेत दो बच्चे परी और देवसेना की मृत्यु हो गई। इसके अलावा दो लोग और भी हैं, जिनका गाजियाबाद के ही सर्वोदय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे के बाद मौके से ट्रक लेकर भागे ट्रक ड्राइवर को भोजपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इधर हादसे में मौत के बाद सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं परिवार में इस हादसे की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच गए हैं।