Wednesday, 6 November 2024

रेलवे प्लेटफार्म पर भीख मांगने के बहाने चोरियां करने वाला महिला गैंग गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद जीआरपी रेलवे पुलिस पुलिस द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर चोरी करने वाले महिला गैंग का पर्दाफाश किया है। जीआरपी…

रेलवे प्लेटफार्म पर भीख मांगने के बहाने चोरियां करने वाला महिला गैंग गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद जीआरपी रेलवे पुलिस पुलिस द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर चोरी करने वाले महिला गैंग का पर्दाफाश किया है। जीआरपी पुलिस ने अनु मलिक के नेतृत्व में आज रेलवे प्लेटफार्म से भीख मांगने वाली महिला गैंग द्वारा लाखों की चोरी करने की शिकायत के मात्र 24 घंटे बाद जीआरपी पुलिस ने सफलता हासिल की। पुलिस ने भीख मांगने के नाम पर चोरी करने वाली महिला गैंग की दो शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला गैंग के कब्जे से 4 लाख के सोने के गहनों सहित कुल मिलाकर 7 लाख रुपये की बरामदगी की है।

यह महिला गैंग रेलवे प्लेटफार्म पर बाल बच्चों वाली महिलाओं को बनाता था शिकार

जीआरपीके एसीपी सुदेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे मुरादाबाद की तरफ से इस गैंग के लिए ₹10000 का इनाम रखा गया था। क्योंकि इस महिला गैंग द्वारा निशा सारस्वत नामक की महिला के पास से इन्होंने 4 लाख की ज्वेलरी और उनके कार्ड व अन्य सामान को बैग से साफ कर दिया था जो बैग के छोटे पर्स में थे। महिला को बातों में उलझा कर भीख के पैसे मांगने में उलझा कर हाथ साफ कर दिया।

चोरी की अभियुक्त महिला गैंग को किया है गिरफ्तार

एसीपी सुदेश गुप्ता ने बताया की जीआरपी गाजियाबाद द्वारा अनु मलिक के नेतृत्व में टीम बनाई गई और इस टीम ने पूरा जाल बिछाकर सफलतापूर्वक अलीगढ़ फ्लाईओवर के नीचे भीख मांगने वाले गैंग की तलाश में टीम जुट गई थी। पुलिस टीम को शत प्रतिशत सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने जिन्‍हें पकड़ा है उस महिला गैंग की अभियुक्त रेखा मऊ जिले निवासी गौरव की पत्नी है उसे गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दूसरी अभियुक्त ट्रांसजेंडर रेनू उर्फ राम पुत्री सूरज को गिरफ्तार किया है। रेनू उर्फ रामू जिला छपरा ग्रामपुर थाना,कन्नौज का निवासी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा अनु मलिक के नेतृत्व में टीम बनाकर महिला गैंग की शिकार निशा सारस्वत पत्नी श्री मोहित सारस्वत बिरला नगर मालगाड़ ग्वालियर मध्य प्रदेश की शिकायत पर चोरों की तलाश थी। इस गैंग ने निशा सारस्वत का गाड़ी नंबर 12226  कैफियत एक्सप्रेस कोच नंबर 6 में चढ़ते वक्त भीख मांगने के दौरान निशा के पास से छोटा पर्स साफ कर दिया था। निशा के शिकायत पर मुरादाबाद रेलवे द्वारा 10000 का इनाम रखा था और यह महिला गैंग इनामी गैंग है। इनके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है। और पता लगाया जा रहा है यहां यह कहां-कहां चोरी करते हैं पुलिस के मुताबिक निशा की लगभग चार लाख कीमत की ज्वेलरी और कार्ड इन्होंने चुरा लिए थे। और किसी और घटना में भी 3 लाख की चोरी इस गैंग ने की थी। इस गैंग से ज्वेलरी सहित टोटल 7 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

प्रस्तुति मीना कौशिक

छात्रा से मोबाइल लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा, दूसरा आरोपी फ़रार

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post