Ghaziabad News: उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ में हुई मंगल कलश की स्थापना

WhatsApp Image 2022 07 18 at 1.09.36 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:55 AM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबाद। उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थलों में शुमार अतिशय क्षेत्र जय शांतिसागर निकेतन मंड़ौला गाजियाबाद में श्रुत साधना वर्षायोग का प्रारम्भ हो चुका है। जय शांतिसागर निकेतन मंड़ौला में प्रारम्भ हो चुके श्रुत साधना वर्षायोग की चातुर्मास अवधि में 9 सितम्बर 2022 तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में जय शांतिसागर निकेतन मंड़ौला में मंगल कलशो की स्थापना विधि-विधान के साथ पूर्ण की गयी। अभय जैन व आशा जैन साहिबाबाद वालों ने मुख्य कलश की स्थापना की। जाप अनुष्ठान कलश को स्थापित करने का सौभाग्य संजय जैन व अनिता जैन ज्योति नगर दिल्ली वालों को मिला। भक्तामर महाअर्चना कलश की स्थापना नोएडा के अंकित जैन व अरिहंत जैन द्वारा की गयी। समस्त पूजन कार्यक्रम जैन संत मुनि श्री नमिसागर जी, मुनि श्री सहजानंद जी, ऐल्लक श्री विज्ञानसागर जी व क्षुल्लक श्री अनन्तसागर जी के पावन सानिध्य में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। मंगल कलशों की स्थापना कार्यक्रम में आये जैन श्रद्धालुओं ने बताया कि यह एक दिव्य तीर्थ है। यहां पर अनेक जैन साधु-संतांे की समाधि है। कहा कि अतिशय क्षेत्र जय शांतिसागर निकेतन मंड़ौला में चातुर्मास अवधि में पूजा-अर्चना करने की विशेष महत्ता मानी जाती है। कलश स्थापना कार्यक्रम के अवसर पर नंदिनी दीदी, रिजुता दीदी, अतिशय क्षेत्र जय शांतिसागर निकेतन परिवार के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन, महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News: रोटरी क्लब ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कॉपियां वितरित कीं

WhatsApp Image 2022 07 18 at 11.50.06 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 05:51 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः रोटरी के पांच क्लबों ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजयनगर में कॉपियां वितरित कीं। छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। जल संरक्षण की शपथ मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह ने दिलाई। उन्होंने कहा कि जल का संकट जिस तेजी से बढ रहा है, उसके चलते भविष्य में पानी की बूंद.बूंद के लिए तरसना पड सकता है। ऐसी स्थिति ना आए, इसके लिए हम सभी को जल संरक्षण करना चाहिए और उसका दुरूपयोग रोकना चाहिए। रोटरी क्लब गाजियाबाद रॉयल, रोटरी क्लब गाजियाबाद ज्ञानखंडए रोटरी क्लब राजनगर, रोटरी क्लब दिल्ली विनोद नगर व रोटरी क्लब प्रताप विहार के पदाधिकारियों ने कॉलेज की 450 छात्राओं को 4500 कॉपियां वितरित कीं। रोटरी क्लब गाजियाबाद रॉयल की अध्यक्ष नीलम त्यागी ने कहा कि जरूरतमंद छात्र.छात्राओं की सेवा का कार्य लगातार चलता रहेगा। यशीबाला, रेनू त्यागी, राहुल त्यागी, ज्योति रसावत, निधि बंसल आदि भी मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : जिला सोकर एसोसिएशन फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएगी

WhatsApp Image 2022 07 13 at 4.13.12 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:14 PM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः शहर में फुटबॉल को बढावा देने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। प्रतियोगिताएं स्कूलों में कराई जाएंगी। यह निर्णय जिला सोकर एसोसिएशन की बुधवार को प्रताप विहार स्थित ब्लूम पब्लिक स्कूल में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में स्कूलों को प्रतियोगिताएं कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। संस्था के महामंत्री विपिन नागर ने बताया कि फुटबॉल की बेबी लीग का आयोजन सनवैली इंटरनेशनल स्कूल व अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएसजी इंटरनेशनल डासना में कराया जाएगा। अंडर 17 बालक-बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन विद्या भारती सूर्य नगर व अंडर 19 वर्ग की बालक-बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएसजी मेरठ रोड में कराया जाएगा। जल्द ही प्रतियोगिताओं की तारीखों की घोषणा भी कर दी जाएगी। बैठक में संस्था के अध्यक्ष मनोज नागर के अलावा चेतन चौहान, नंदिनी रावत, खुशबू चौधरी, पवन सांगवान, अजय कुमार समेत विभिन्न स्कूलों के स्पोटर्स टीचर मौजूद रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने सभी का स्वागत किया।