MCD Election : नई दिल्ली। गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा त्रिपुरा राज्य के प्रभारी डॉ महेश शर्मा ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया तथा आम जनता से उनको भारी मतों से जिताने की अपील की।
MCD Election :
सांसद डॉ महेश शर्मा ने वार्ड नंबर-22 पांडव नगर वार्ड नंबर-23 लक्ष्मी नगर वार्ड नंबर-2 आनंद विहार वार्ड नंबर-211 कृष्णा नगर तथा वार्ड नंबर-214 आजाद नगर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क किया। उन्होंने आम जनता से वोट देने की अपील की।
मालूम हो कि पांडव नगर में भाजपा प्रत्याशी यशपाल, लक्ष्मीनगर में श्रीमती अलका राघव, आंनद विहार से श्रीमती डा. मोनिका पंत, कृष्णानगर से संदीप कपूर तथा आजादनगर से श्रीमती नीलम जीतू चौधरी चुनाव लड़ रही हैं।