भाजपा शाहदरा ज़िला द्वारा वीर बाल दिवस पर भव्य आयोजन

मुग़ल अत्याचार के सामने झुकने से इंकार करते हुए इन बाल वीरों ने मानव इतिहास में साहस, त्याग और बलिदान की अनुपम मिसाल कायम की। उनके बलिदान को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

Veer Bal Diwas celebrated by BJP Shahdara district.
भाजपा शाहदरा ज़िला द्वारा वीर बाल दिवस (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar29 Dec 2025 01:18 PM
bookmark

बता दें कि “वीर बाल दिवस” के अवसर पर भाजपा शाहदरा ज़िला द्वारा अटल भवन, विज्ञानलोक में इतिहास की सबसे निर्भीक शहादत को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। कार्यक्रम में दशम गुरु गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबज़ादों — बाबा जोरावर सिंह जी (9 वर्ष) एवं बाबा फतेह सिंह जी (7 वर्ष) — के अद्वितीय साहस, अटूट आस्था और धर्म की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च बलिदान को नमन किया गया।

वीर बाल दिवस को मिली राष्ट्रीय पहचान : हर्ष मल्होत्रा

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2021 में 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” घोषित कर साहिबज़ादों के बलिदान को राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिलाई। यह निर्णय भारत की युवा पीढ़ी को साहस, न्याय, धर्मनिष्ठा और आत्मसम्मान जैसे मूल्यों से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सिख इतिहास, परंपरा और आस्था के संरक्षण हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिनमें प्रमुख हैं—

  1. वीर बाल दिवस की राष्ट्रीय घोषणा, जिससे साहिबज़ादों का बलिदान जन-जन तक पहुँचा।
  2. श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व का भव्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय आयोजन।
  3. स्कूली शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सिख गुरुओं की शिक्षाओं का समावेश।
  4. वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 18 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना।
  5. ऐतिहासिक गुरुद्वारों और सिख विरासत स्थलों के संरक्षण के विशेष प्रयास, जिनमें करतारपुर साहिब कॉरिडोर प्रमुख है।

करतारपुर साहिब कॉरिडोर आस्था और भाईचारे का सेतु

केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे संवेदनशील और ऐतिहासिक पहल करतारपुर साहिब कॉरिडोर है। यह कॉरिडोर सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की अंतिम विश्राम स्थली गुरुद्वारा दरबार साहिब, करतारपुर (पाकिस्तान) को भारत के श्रद्धालुओं से जोड़ता है। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर 2019 को इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया, जिससे भारतीय सिख श्रद्धालुओं को बिना वीज़ा करतारपुर साहिब के दर्शन की सुविधा मिली। यह परियोजना सीमाओं से ऊपर उठकर आस्था, शांति और भाईचारे का प्रतीक बनी है और करोड़ों सिख श्रद्धालुओं की दशकों पुरानी भावना को साकार करती है।

सिख समाज देश का सर्वोच्च प्रहरी : दीपक गाबा

भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक गाबा ने कहा कि सिख समाज सदैव राष्ट्रवाद की भावना के साथ देश की रक्षा और निस्वार्थ सेवा में अग्रणी रहा है। वीर बाल दिवस हमें साहस, त्याग, बलिदान और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने चारों साहिबज़ादों के बलिदान को स्मरण करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का दिवस : बलबीर सिंह

भाजपा दिल्ली प्रदेश मंत्री सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि वीर बाल दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सत्य, साहस और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करने का अवसर है। साहिबज़ादों का बलिदान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सिख समाज के सम्मान हेतु किए गए कार्य भारत की सांस्कृतिक एकता और आध्यात्मिक विरासत को सुदृढ़ करते हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख समाज की सहभागिता

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, भाजपा दिल्ली प्रदेश मंत्री सरदार बलबीर सिंह, भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक गाबा, ज़िला प्रभारी डॉ. अनिल गुप्ता, ज़िला प्रवक्ता एडवोकेट भारत गौड़, निगम पार्षद बहन प्रीति, दशमेश पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सरिता सक्सेना, बहन रविंदर कौर, सिंहनी ऋचा कौर, कार्यक्रम संयोजक पूनम अरोड़ा, सरदार चरणपाल सिंह, परमजीत कौर सहित सैकड़ों की संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर, विजिबिलिटी शून्य के करीब

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में देर रात से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम, तो कहीं-कहीं शून्य तक दर्ज की गई। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन पार्किंग लाइट जलाकर रेंगते नजर आए।

Bitter cold in Delhi
दिल्ली में कड़ाके की ठंड (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar29 Dec 2025 12:17 PM
bookmark

बता दें कि आज सोमवार सुबह राजधानी में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी के करीब बनी रही। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के एमबी रोड और तुगलकाबाद जैसे इलाकों में हालात सबसे खराब रहे, जहां AQI 425 दर्ज किया गया। सुबह करीब 6:30 बजे धुंध और प्रदूषण के चलते सड़कों पर यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड के साथ-साथ खतरनाक वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट

बता दें कि आईएमडी (भारतीय मौसम विभाग) के अनुसार, दिल्ली में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 29 और 30 दिसंबर को भी सूर्य के न दिखने और घने कुहासे के कारण सर्दी का असर और बढ़ सकता है। इसे देखते हुए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

GRAP-3 लागू, GRAP-4 की आशंका

बता दें कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण यानी GRAP-3 को लागू रखा है। अधिकारियों के मुताबिक, अगर AQI में और बढ़ोतरी होती है तो GRAP-4 जैसी सख्त पाबंदियां दोबारा लागू की जा सकती हैं।

स्वास्थ्य पर असर

बता दें कि सड़कों पर निकले लोगों ने बताया कि प्रदूषण और कोहरे के संयुक्त प्रभाव से सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं। जिसमें राहगीर द्वारा पूछे जाने पर कहा कि ठंड तो हर साल पड़ती है, लेकिन इस बार प्रदूषण के धुएं ने हालात और खराब कर दिए हैं।

एनसीआर में भी हालात खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 391 दर्ज किया गया। एनसीआर के अन्य शहरों में भी स्थिति चिंताजनक रही—

  • फरीदाबाद: 328
  • गुरुग्राम: 342
  • गाजियाबाद: 362
  • ग्रेटर नोएडा: 355
  • नोएडा: 335

अधिकांश इलाकों में AQI 300 से ऊपर और 400 के बीच बना हुआ है।

बता दें कि विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

शर्माते-शर्माते आखिरकार ठंड ने उठा ही दी घूंघट, चादर तान कर सोए ये इलाके

उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब और कश्मीर में सर्दी ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ा, कई उड़ानें रद्द और ट्रेनें लेट हुईं।

Weather Update
उत्तर भारत मौसम अपडेट
locationभारत
userअसमीना
calendar28 Dec 2025 11:57 AM
bookmark

उत्तर भारत के लोगों को इन दिनों कोहरे की दोहरी मार सहनी पड़ रही है। उत्तर भारत भीषण ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है। दिल्ली से लेकर बिहार तक और कश्मीर से पंजाब तक ठंड का असर साफ देखने को मिल रहा है। कड़ाके की सर्दी और कम विजिबिलिटी के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सड़क, रेल और हवाई यातायात पर ब्रेक लग गया है जबकि कई उड़ानें रद करनी पड़ी हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शीतलहर के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं और खुले इलाकों में आवाजाही कम हो गई है।

IMD का अलर्ट: अगले दो दिन रहेंगे बेहद ठंडे

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तर भारत में यही स्थिति बनी रह सकती है। विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 30 दिसंबर तक शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। हालांकि, 1 जनवरी के बाद कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं।

रविवार को कैसा रहा मौसम

रविवार को दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान और पंजाब में घना कोहरा देखने को मिला। इसका सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता भी काफी खराब श्रेणी में दर्ज की गई जिससे लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें भी महसूस हुईं।

पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान गिरा

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पंजाब और हरियाणा के अधिकांश इलाकों में ठंड का असर जारी रहेगा। शनिवार को पंजाब के बल्लोवाल सौंखरी में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि चंडीगढ़ में यह 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप

राजस्थान में भी सर्दी ने अपना असर दिखाया है। विभाग ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक अलवर, झुंझुनू, सीकर, चुरु और डीडवाना-कुचामन जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है। रात और सुबह के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरा

पूर्वी उत्तर प्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में है। शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का असर देखने को मिला और दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहा। IMD ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में सोमवार और मंगलवार को घना कोहरा छा सकता है जबकि पूर्वी यूपी में शीतलहर और कोहरा जारी रहने की संभावना है। गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज में 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कश्मीर में चिल्लेकलां के बीच बर्फबारी की उम्मीद

कश्मीर में चिल्लेकलां के दौरान कड़ाके की ठंड जारी है। सोनमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि श्रीनगर समेत कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। खासतौर पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को निचले इलाकों में भी बर्फ गिर सकती है जिससे सैलानियों में खुशी देखी जा रही है।

कोहरे से यातायात बुरी तरह प्रभावित

लगातार कोहरे और शीतलहर के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को 10 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जबकि कई उड़ानों को रद करना पड़ा। रेल सेवाएं भी प्रभावित रहीं और कई ट्रेनें 10 घंटे से ज्यादा की देरी से चलीं। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।

 

संबंधित खबरें