Saturday, 29 March 2025

नमो भारत गलियारे के सबसे बड़े स्टेशन का काम अंतिम चरण में, अगले महीने खत्म होगी झंझट

Namo Bharat : नमो भारत गलियारे के तहत बनने वाला सराय काले खां स्टेशन, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल का सबसे बड़ा और…

नमो भारत गलियारे के सबसे बड़े स्टेशन का काम अंतिम चरण में, अगले महीने खत्म होगी झंझट

Namo Bharat : नमो भारत गलियारे के तहत बनने वाला सराय काले खां स्टेशन, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण स्टेशन होगा, जिसका निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के अनुसार, यह स्टेशन अप्रैल 2025 तक पूरी तरह से तैयार होने की संभावना है। यह स्टेशन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन, वीर हकीकत राय अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) और रिंग रोड से सीधे जुड़ेगा, जिससे यह एक प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित होगा।

पटरी बिछाने का काम पूरा

NCRTC ने बताया कि न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशनों के बीच पटरी बिछाने का काम पूरा हो चुका है और इस सेक्शन पर परीक्षण संचालन महीने के अंत तक शुरू किया जा सकता है। यह हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के यात्रियों के लिए एक नया, तेज और सुविधाजनक परिवहन विकल्प प्रदान करेगा।

सराय काले खां: प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब

सराय काले खां स्टेशन एक मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में कार्य करेगा, जो यात्रियों को विभिन्न परिवहन सेवाओं से जोड़ने का काम करेगा:

– हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

– दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन

– वीर हकीकत राय अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT)

– रिंग रोड

इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए 280 मीटर लंबा फुट ओवरब्रिज (FOB) भी बनाया जा रहा है, जो हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और नमो भारत स्टेशन को जोड़ने का कार्य करेगा। यह पुल यात्रियों को रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में आसानी प्रदान करेगा।

व्यस्त रिंग रोड को आसानी से कर सकेंगे पार

NCRTC एक व्यापक फुट ओवरब्रिज (FOB) नेटवर्क भी विकसित कर रहा है, जिससे यात्री व्यस्त रिंग रोड को आसानी से पार कर सकेंगे और सीधे नमो भारत स्टेशन, ISBT और मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। इससे दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों को अत्यधिक राहत मिलेगी, क्योंकि यह उन्हें विभिन्न परिवहन सुविधाओं के बीच सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

क्या है नमो भारत गलियारे का महत्व?

नमो भारत रेल कॉरिडोर दिल्ली और मेरठ के बीच तेज़, सुरक्षित और पर्यावरण मित्र यात्रा का एक बेहतर विकल्प प्रदान करेगा। यह स्टेशन स्मार्ट कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जो यात्रियों को बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहायता करेगा। इस गलियारे के पूरा होने से दिल्ली-एनसीआर में यात्रा करना और भी सुविधाजनक और तेज हो जाएगा।

रंग-बिरंगी ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों का शहर बनेगा ग्रेटर नोएडा, तेजी से मिल रहे निर्देश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post