Thursday, 26 December 2024

सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत बढ़ाने वाली याचिका खारिज

Delhi News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत याचिका मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम…

सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत बढ़ाने वाली याचिका खारिज

Delhi News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत याचिका मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 7 दिन की अंतरिम जमानत बढ़ाने वाली याचिका पर सुनावई करने से इनकार कर दिया है। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल जांच के लिए जमानत बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने इस मामले में फैसले सुनने से मना कर दिया है।

Delhi News

अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज जेके महेश्वरी की बेंच के समक्ष यह मामला पेश किया गया था। जमानत देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया है कि हम इस संबंध में कोई आदेश नहीं जारी नहीं कर सकते। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को कहा कि आप इस मामले को लेकर आप चीफ जस्टिस के पास जाएं। वहीं इस मामले को लेकर फैसला करेंगे।

जमानत देने से कोर्ट का इनकार

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम सात दिनों की अंतरिम राहत और चाहते हैं। मेडिकल टेस्ट करवाने हैं। ये कोर्ट से मिली आजादी का दुरुपयोग नहीं है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीजेआई ही इस पर फैसला लिया जाएं। शीर्ष अदालत ने यह भी सवाल पूछा कि आपने पिछले हफ्ते जस्टिस दत्ता के सामने इसकी मेंशनिंग क्यों नहीं की। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिन की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की थी। Delhi News

बड़ी खबर : डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम हत्या के आरोप बरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post