माचिस की तीली बनी मौत की वजह, युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ इलाके से एक सनसनीखेज वारदात जिसमें करण की झुग्गी इलाके में कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी और मामूली विवाद में 21 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।

The matchstick became the cause of death
दिल्ली में युवक की हत्या (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar29 Jan 2026 02:45 PM
bookmark

Delhi News : दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मामूली विवाद में 21 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान करण के रूप में हुई है, जो जेजे बंधु कैंप की झुग्गियों में अपने परिवार के साथ रहता था। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को सूचना मिली थी कि जेजे बंधु कैंप में एक युवक को चाकू मार दिया गया है। सूचना मिलते ही वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल युवक को परिजन अस्पताल ले जा चुके थे।

पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली

बता दें कि अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि गंभीर हालत में लाए गए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, करण की गर्दन पर चाकू से गहरा वार किया गया था, जो उसकी मौत का कारण बना। परिजनों ने पुलिस को बताया कि करण कपड़े बेचने का काम करता था। मंगलवार रात वह खाना खाने के बाद अपने छोटे भाई राजू के साथ टहलने के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद वह खून से लथपथ हालत में घर के पास पहुंचा और गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

माचिस की तीली मांगने पर शुरू हुआ विवाद

बता दें कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि करण की झुग्गी इलाके में कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। बताया जा रहा है कि करण ने बीड़ी जलाने के लिए माचिस की तीली मांगी थी, जिस पर विवाद शुरू हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष के एक युवक ने चाकू निकालकर करण की गर्दन पर वार कर दिया।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

बता दें कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। Delhi News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

राष्ट्रपति की मौजूदगी में आज होगा भव्य बीटिंग रिट्रीट आयोजन

गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन करने वाला पारंपरिक बीटिंग रिट्रीट समारोह आज 29 जनवरी को दिल्ली के विजय चौक पर भव्य रूप से आयोजित किया गया है और इस वर्ष समारोह में एक नई सांस्कृतिक पहल भी की गई है।

Beating Retreat Ceremony
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से होगा गणतंत्र दिवस समारोह (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar29 Jan 2026 12:45 PM
bookmark

Delhi News : बीटिंग रिट्रीट समारोह जो कि गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन करने वाला पारंपरिक समारोह है जो कि आज 29 जनवरी को दिल्ली के विजय चौक पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन तथा तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि समारोह को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं जो कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम के चलते दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक कई प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे और अनेक बस रूट डायवर्ट किए जाएंगे। आम जनता को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।

सैन्य परंपरा और संगीत का अद्भुत संगम

बता दें कि बीटिंग रिट्रीट एक सदियों पुरानी सैन्य परंपरा है। पहले युद्ध के दौरान शाम ढलते ही बिगुल बजाकर सैनिकों को युद्ध रोकने और शिविर लौटने का संकेत दिया जाता था। आज यह परंपरा सैन्य बैंड की सामूहिक प्रस्तुतियों के माध्यम से निभाई जाती है। विजय चौक पर थलसेना, नौसेना और वायुसेना के संयुक्त बैंड भारतीय शास्त्रीय और देशभक्ति धुनों से माहौल को भावुक और गौरवपूर्ण बनाएंगे।

इस बार की खास पहल

बता दें कि इस वर्ष समारोह में एक नई सांस्कृतिक पहल की गई है। विजय चौक पर बनाए गए सीटिंग एनक्लोजर को भारतीय वाद्य यंत्रों के नाम दिए गए हैं, जिनमें बांसुरी, डमरू, एकतारा, तबला, वीणा, सितार, शहनाई, संतूर, सरोद, पखावज, नगाड़ा और मृदंगम शामिल हैं। यह पहल भारत की समृद्ध संगीत और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने का प्रतीक मानी जा रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और समय से पहले घर से निकलें। मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है। Delhi News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली में आज कई रास्ते रहेंगे बंद, निकलने से पहले देख लें एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि सेंट्रल दिल्ली के कुछ हिस्सों में दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। ऐसे में अगर आप घर से निकलने की योजना बना रहे हैं, तो वैकल्पिक मार्ग चुनकर ही निकलें, ताकि जाम और असुविधा से बचा जा सके।

दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट
दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar29 Jan 2026 09:39 AM
bookmark

Delhi News : दिल्ली में आज (गुरुवार, 29 जनवरी) बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी और विजय चौक के आसपास होने वाले रोशनी कार्यक्रमों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि सेंट्रल दिल्ली के कुछ हिस्सों में दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। ऐसे में अगर आप घर से निकलने की योजना बना रहे हैं, तो वैकल्पिक मार्ग चुनकर ही निकलें, ताकि जाम और असुविधा से बचा जा सके। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह के समापन कार्यक्रमों के तहत बीटिंग रिट्रीट के साथ राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन की लाइटिंग के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान विजय चौक सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।

कहां-कहां पूरी तरह बंद रहेगा ट्रैफिक

एडवाइजरी के मुताबिक आज सेंट्रल दिल्ली में कुछ वीआईपी और हाई-सिक्योरिटी कॉरिडोर आम ट्रैफिक के लिए पूरी तरह सील रहेंगे। रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से कृषि भवन गोलचक्कर तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, जबकि रायसीना रोड पर कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी तरह दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक रोक लागू रहेगी। इसके अलावा कर्तव्य पथ भी विजय चौक से सी-हेक्सागन के बीच आम लोगों के लिए बंद रहेगा

किन रास्तों से निकलें (वैकल्पिक रूट)

भीड़ और बंद रास्तों से बचने के लिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी लोकेशन के हिसाब से वैकल्पिक रूट अपनाएं। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक वाहन चालक रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, कमल अतातुर्क मार्ग से होते हुए सफदरजंग रोड, साथ ही रानी झांसी रोड और मिंटो रोड जैसे रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक का दबाव कम रखने और कार्यक्रम स्थल तक दर्शकों की आवाजाही आसान बनाने के लिए दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक DTC समेत अन्य सिटी बसों को उनके तय रूट से डायवर्ट किया जाएगा।

मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट

दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए भी एक जरूरी अपडेट है। DMRC के अनुसार 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सुरक्षा व्यवस्था के चलते उद्योग भवन और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन के रफी मार्ग की ओर खुलने वाले एग्जिट गेट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। ऐसे में इस इलाके में जाने वाले यात्री दूसरे एग्जिट गेट का उपयोग करें और स्टेशन पर पहुंचने से पहले अपना रूट व एग्जिट प्लान जरूर चेक कर लें, ताकि अनावश्यक देरी से बचा जा सके।

पार्किंग की व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इल्यूमिनेशन इवेंट देखने आने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए शाम 7 बजे के बाद पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। विजिटर्स अपने वाहन रफी मार्ग से सी-हेक्सागन के बीच वॉटर चैनलों के पीछे निर्धारित पार्किंग ज़ोन में खड़ा कर सकेंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निर्देशित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें, ताकि कार्यक्रम क्षेत्र में अनावश्यक जाम न लगे और आवाजाही सुचारू बनी रहे। Delhi News

संबंधित खबरें