Monday, 13 May 2024

जारी हुए लोकसभा चुनावों की तारीख, दिल्ली में इस दिन होंगे मतदान

Delhi Lok Sabha Election 2024 Date : शनिवार को देशभर में होने वाले साल 2024 के लोकसभा चुनावों की तारीखों…

जारी हुए लोकसभा चुनावों की तारीख, दिल्ली में इस दिन होंगे मतदान

Delhi Lok Sabha Election 2024 Date : शनिवार को देशभर में होने वाले साल 2024 के लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में किस दिन वोटिंग होगी इसकी तारीखों का भी एलान कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में एक ही चरण में वोटिंग होगी, जोकि छठें चरण में 25 मई की दिन की जाएगी। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

7 लोकसभा सीटों में होगें मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 6वें फेज में यानि 25 मई को होगा। वहीं 29 अप्रैल को इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई 2024 रखी गई है। वहीं नामांकन वापस लेने की तारीख 9 मई 2024 बताई गई है। जानकारी के अनुसार साल 2019 के चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में वोटिंग हुई थी। तब भारतीय जनता पार्टी ने सातों सीटों पर जीत दर्ज की थी। जिसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस बार बीजेपी से मुकाबले करने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलायंस किया है।

नोएडा लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को पड़ेंगे वोट, चुनाव आयोग ने कर दी घोषणा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post