Wednesday, 15 January 2025

NGO News : एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट की कार्यशाला में बच्चों को बताया सफाई का महत्व, बाल भी काटे

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (Athomart Charitable Trust) की ओर से मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में बच्चों को…

NGO News : एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट की कार्यशाला में बच्चों को बताया सफाई का महत्व, बाल भी काटे

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (Athomart Charitable Trust) की ओर से मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में बच्चों को शारीरिक साफ सफाई (Physical cleaning) के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में सभी बच्चों की हेयर कटिंग (Hair cutting) की गयी, जिसमें प्रमुख योगदान ईएमसीटी की सदस्य शक्ति ने दिया।

ईएमसीटी की सदस्य शक्ति शुक्ला ने बताया कि ज्यादातर बच्चों के बालों में इन्फेक्शन है। गर्मी और बढ़ती हुई उमस की वजह से स्किन में भी इन्फेक्शन हो रहा है। ईएमसीटी द्वारा संचालित स्कूल में वंचित बच्चों के निशुल्क हेयर कट किए गए। ये सेवाएं समाज के वंचित वर्गों के बच्चों को दी जाएगी।

ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य दिमाग का विकास होता है। इसलिए हम बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य सम्बंधित कार्यशाला और कैम्प का आयोजन भी करते हैं, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने बताया कि बच्चों को पर्सनल हाइजिन किट भी दी गई, जिसमें शैम्पू, साबुन, तेल, टूथ ब्रश और पेस्ट शामिल थे।

Related Post