31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे के आसपास जारी किये गए बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजों में अब टॉपर्स के नामों की सूची (Bihar Board 10th Topper) को भी जारी कर दिया गया है। शेखपुरा के रहने वाले मोहम्मद रुमान अशरफ़ ने 489 अंक हासिल करते हुए बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में टॉप स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर समान अंक (486) हासिल करते हुए दो छात्राओं ज्ञानी अनुपमा (औरंगाबाद) और नम्रता कुमारी ( भोजपुर) ने परचम लहराया। तीसरे स्थान पर 484 अंक हासिल करने वाली दो छात्राएँ संजू कुमारी ( नालंदा ), भावना कुमारी ( पश्चिमी चम्पारण) शामिल हैं और एक अन्य छात्र जयनंदन कुमार पंडित (लखिसराय ) भी तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
Bihar Board 10th Topper
परिणाम में अव्वल आने वाले छात्रों को सरकार के द्वारा नकद पुरस्कार एवं लैपटॉप व किंडल ई बुक रीडर भी प्रदान किये जायेंगे।
Bihar Board 10th Topper लिस्ट में प्रथम स्थान के लिए एक लाख, द्वितीय के लिए 75 हजार, तृतीय को 50 हजार व चौथे स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले छात्र छात्राओं को 15 हजार रुपये के साथ -साथ लैपटॉप व किंडल ई बुक रीडर भी दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि इन आर्थिक मदद और उपकरणों से छात्र एवं छात्राओं की आगे की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आ सकेगी।
81.04% हुए परीक्षा में पास
बिहार बोर्ड की इस वर्ष की दसवीं की परीक्षा में 4 लाख 73 हजार 615 छात्र प्रथम डिवीज़न के साथ पास हुए हैं। 5 लाख 11 हजार 623 ने सेकंड डिवीज़न के साथ परीक्षा पास की और थर्ड डिवीज़न में शामिल छात्रों की संख्या 2 लाख 99 हजार 518 रही है। इसके साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि बिहार बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट में इस वर्ष छात्राओं ने छात्रों से कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम दिए हैं। इस वर्ष बिहार बोर्ड में मैट्रिक की परीक्षा में 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनके लिए 1500 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गए थे।