आज सीबीएसई CBSC बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया है। इस बोर्ड का दसवीं का परीक्षा परिणाम 94% व 12वीं का परीक्षा परिणाम 92% रहा। सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में नोएडा स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने झंडे गाड़ दिए हैं। स्कूल की छात्रा युवाक्षी विग ने 500 में से 500 अंक हासिल करके 12वीं में देश भर में टॉप किया है, और अपने स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है। वहीं इसी स्कूल की सुहानी सिरोही ने 500 में से 499 अंक हासिल करके देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। देशभर में तीसरा स्थान हासिल करने वाली पूर्णिमा गुप्ता और मीरा सहगल भी एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की ही छात्राएं हैं इन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं।
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में भी एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (Amity International School) के छात्रों ने परचम लहराया है। स्कूल के मयंक यादव ने दसवीं में 100 फ़ीसदी अंक हासिल करके ऑल इंडिया टॉप किया है। नियमत गिल, सुरभि मित्तल व फातिमा आरिफ ने 500 में से 499 अंक हासिल करके दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं श्लोक आसरी व अनिका अरोरा ने 498 अंक के साथ तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
10वीं व 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफल हुए छात्र छात्राओं के अभिभावक भी बहुत प्रसन्न है और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अभिभावकों ने बच्चों की सफलता का श्रेय एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को दिया है। 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाली युवाक्षी भी का कहना है कि वह आगे मनोविज्ञान विषय से स्नातक की पढ़ाई करना चाहती हैं।
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयर पर्सन (अध्यक्षा)डॉ. अमिता चौहान ने आज की उपलब्धियों पर कहा है कि “हमें बेहद गर्व है कि हमारे छात्रों ने कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं सीबीएसई परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है और ऑल इंडिया टॉपर हैं। हमें अपने शिक्षकों और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के पूरे स्टाफ पर भी गर्व है, जिन्होंने बहुत मेहनत की है और हमारे छात्रों की सफलता में एक अभिन्न भूमिका निभाई है क्योंकि हमारे छात्र भारत का भविष्य हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अलावा, एमिटी बच्चों में मानवीय मूल्यों को विकसित करने और उन्हें बेहतर इंसान बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करती है जो राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।”
Noida News : भूमि वर्मा ने बढ़ाया विधायक परिवार व समाज का मान सम्मान