Sunday, 22 December 2024

नवोदय विद्यालय सेलेक्शन वाले कक्षा 6 के परिणाम हुए घोषित

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा देश भर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के…

नवोदय विद्यालय सेलेक्शन वाले कक्षा 6 के परिणाम हुए घोषित

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा देश भर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान कक्षा में दाखिले के लिए सेलेक्शन टेस्ट-2021 (जेएनवीएसटी 2021) वाले नतीजे की घोषणा हुई है। जेएनवीएसटी (JNVST) 2021 में शामिल होने वाले वार्ड के नतीजे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर दिये गये लिंक से चेक कर सकते हैं। जेएनवीएसटी कक्षा 6 के रिजल्ट 2021 को चेक करने के लिए रोल नंबर एवं छात्र की जन्म-तारीख के विवरण रिजल्ट पेज पर भरने की आवश्यकता है। जानकारी के मुताबिक कक्षा 6 के लिए जेएनवीएसटी 2021 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2021 को हुआ था।

चयनित हुए छात्रों की लिस्ट भी हुई जारी

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 11 में दाखिले के लिए अनौपचारिक रूप से चयनित किये गये स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की गई है। छात्रों (STUDENTS)को ध्यान देने की जरुरत है कि कक्षा 11 के लिए अंतिम चयन सूची लैटरल इंट्री या ऐडमिशन के लिए दिए गए हैं। एनवीएस द्वारा दिए गए नियमों के मुताबिक, कक्षा 11 में प्रवेश की सूची कक्षा 10 में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर तैयार हुई है।

स्टूडेंट्स, पैरेंट्स एवं अभिभावकों को ध्यान के लिए बताया है कि कक्षा 6 और कक्षा 11 के लिए जेएनवी रिजल्ट (JNV RESULT) 2021 लिंक को 27 सितंबर, 2021 को उपलब्ध कर दिया गया है। दोनो ही रिजल्ट के लिए कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है। परिणाम आधिकारिक रूप से जारी होने के बाद एनवीएस विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ (CUT OFF) की एक सूची भी जारी होगी।

Related Post