Health Tips जाती हुई सर्दी में बीमार पड़ने से बचने के लिए करें इस चीज का सेवन

Aaa
Health Tips
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:43 AM
bookmark

Health Tips : बसंत ऋतु शुरु होते ही मौसम (Health Tips) में परिवर्तन होना प्रारंभ हो जाता है। सर्दी कम होने लगती है। तापमान में भी (Health Tips) धीरे धीरे बढ़ोत्तरी होने लगती है। मौसम का यह परिवर्तन बीमारी भी देकर जाता है। यदि आप भी मौसम परिवर्तन में बीमार होने से बचना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिसके करने से न केवल आप बीमार होने से बच सकते हैं, बल्कि अपनी इम्युनिटी पॉवर भी बढ़ा सके हैं।

Health Tips for passing winter

अदरक का नाम तो अपने सुना ही होगा, यह रसोई में मिलने वाली सबसे आम चीजों में से है। स्वाद और सेहत के लिए इसके फायदे बेमिसाल हैं। मौसम बदलने के साथ होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से आराम दिलाने में अदरक का सेवन बहुत कारगर है। इसीलिए, सर्दियों का मौसम हो या गर्मियों का, किसी ना किसी तरीके से अदरक का सेवन किया जाता है। गुणों से भरपूर अदरक के फायदे पाने का एक अच्छा तरीका है।

तैयार करें हेल्दी ड्रिंक एक गिलास पानी लेकर आंच पर रखें औऱ उसे उबलने दें। अब इसमें एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक मिलाएं और इसे 10 मिनट तक पकाएं। 8-10 मिनट उबालने के बाद इसे आंच से उतार लें। पानी को ठंडा होने दें और उसे छान कर पी लें। कुछ लोग सर्दियों और बरसात के मौसम में ज़रूरत के अनुसार दिन में 2 से 3 बार भी इस पानी का सेवन करना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो पहले किसी​ चिकित्सक या आयुर्वेद के जानकार से अपने शरीर की प्रकृति और अदरक के सेवन के प्रभावों के बारे में चर्चा करें। उसके बाद अपनी ज़रूरत के अनुसार अदरक के पानी का सेवन करें। इसके लिए अधिक मात्रा में पानी उबाल कर रखा जा सकता है। इस पानी को छानकर किसी जग या बोतल में भर लें। अब दिन भर में इसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पी सकते हैं।

महामंडलेश्वर संत कमल किशोर
अगली खबर पढ़ें

Health : सेहत : ये हैं 'डॉक्टर नारियल'

WhatsApp Image 2022 02 19 at 8.50.26 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:44 PM
bookmark
 विनय संकोची नारियल(Coconut) के वृक्ष समुद्र के किनारे पाए जाते हैं। इसके फल धार्मिक अनुष्ठानों में प्रयुक्त होते हैं। नारियल के वृक्ष भारत में प्रमुख रूप से केरल पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में खूब होते हैं। नारियल एक बेहद उपयोगी फल है। नारियल देर से पचने वाला, रक्त विकार नाशक, दाहशामक, पुष्टिकारक, बलवर्धक, मूत्राशय शोधक तथा वात-पित्त नाशक होता है। नारियल की तासीर ठंडी होती है। कच्चे नारियल का पानी सुस्वादु, स्फूर्ति दायक, प्यास बुझाने वाला, अग्नि प्रदीपक होता है। नारियल तेल की मालिश त्वचा व बालों के लिए बहुत अच्छी होती है। नारियल तेल की मालिश से मस्तिष्क भी ठंडा रहता है। • आयुर्वेद में नारियल पानी को रेचक के रूप में प्रयोग किया जाता है। माना जाता है कि इसकी ठंडक उल्टी और पैत्तक बुखार को दूर करती है। वहीं दूसरी ओर पके हुए नारियल का पानी कब्ज और अपच का कारण माना जाता है। नारियल पानी कैफीन वाले पेय जैसे कॉफी, चाय या कोला का अच्छा विकल्प है। • वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि एक स्वस्थ व्यस्क के भोजन में प्रतिदिन 15 मिलीग्राम जिंक हो तो मोटापे से बचा जा सकता है और ताजा नारियल में जिंक भरपूर मात्रा में होता है। इसलिए नारियल मोटापा कम करता है • रोगी की आंतों में जलन, डायरिया, मल में रक्त आना, वजन कम होना आदि क्रोहन रोग के लक्षण होते हैं। इस बीमारी में इलाज के लिए नारियल एक रामबाण औषधि है। वैज्ञानिकों के अनुसार क्रोहन रोग के उपचार में प्रयोग किए जाने वाले कार्टिकोस्टेरॉयड के समकक्ष नारियल में फाइटोस्टेरॉल्स नामक तत्व होता है जो क्रोहन से लड़ता है। • नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स, क्लोराइड्स, पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है। इसमें सीमित मात्रा में चीनी, सोडियम व प्रोटीन भी होता है। साथ ही यह है आहार संबंधी फाइबर, मैंगनीज, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन और विटामिन-सी का भी अच्छा स्रोत है। • बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए भी नारियल का प्रयोग किया जाता है। इसमें मौजूद साइटोकिन्स कोशिकाओं और ऊतकों पर सकारात्मक प्रभाव डालकर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद करता है। • नारियल पानी कोलस्ट्रोल और फैट फ्री होने की वजह यह दिल के लिए बहुत अच्छा होता है। इसका एंटी ऑक्सीडेंट गुण भी ब्लड सरकुलेशन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। • नारियल पानी पीते रहने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। साथ ही जरूरी लवणों की मात्रा भी संतुलित बनी रहती है। उल्टी, दस्त, तेज ज्वर या किसी भी कारण से जलाभाव में कच्चे नारियल के पानी में स्वादानुसार नींबू निचोड़ कर बार-बार पीते रहने से लाभ होता है। सिर दर्द से जुड़ी ज्यादातर समस्याएं डिहाइड्रेशन की वजह से ही होती हैं। नारियल पानी शरीर को तुरंत इलेक्ट्रोलाइट्स पहुंचाने का काम करता है, जिससे हाइड्रेशन का स्तर सुधर जाता है। • नारियल के पानी में मौजूद विटामिन-सी, पोटेशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में सहायक होते हैं। साथ ही यह हाइपरटेंशन को भी नियंत्रित करता है। • आंतों में कृमि की समस्या से निपटने के लिए हरा नारियल पीसकर उसकी एक-एक चम्मच मात्रा का सुबह-शाम नियमित रूप से सेवन करने से बहुत आराम मिलता है। नारियल का पानी पीने से पथरी निकल जाती है। • 50 ग्राम नारियल के तेल में दो नींबू का रस मिलाकर मालिश करने से खुजली कम होती है। प्रातः भूखे पेट 25 ग्राम नारियल 7 दिन तक खाने से नकसीर आना बंद हो जाती है। चेहरे पर नारियल का पानी रोजाना दो बार लगाते रहने से चेहरे के कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, चेचक के निशान दूर हो जाते हैं। • रोज एक नारियल का पानी गर्भावस्था में पीते रहने से सुंदर संतान का जन्म होता है। माना जाता है कि नारियल पानी पीने से गर्भावस्था के दौरान होने वाली आम समस्याओं जैसे मिचली, कब्ज और एसिडिटी से राहत मिलती है। • रोज 25 ग्राम कच्चा नारियल खाने से या पीसकर पीने से टीबी के कीटाणु खत्म होते हैं। नारियल के तेल में पानी मिलाकर भली प्रकार मथकर सिर व तलवों पर मालिश करने से शरीर की गर्मी शांत होती है। • इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि खांसी या दमा की बीमारी से ग्रस्त हैं, तो नारियल का सेवन नहीं करें, क्योंकि इससे लाभ की जगह नुकसान हो सकता है। नारियल के समुचित उपयोग एवं हानि-लाभ के विषय में योग्य विशेषज्ञ से संपर्क करना बेहतर होगा।
अगली खबर पढ़ें

Hair fall गंजा होता जा रहा है सिर? इन प्राकृतिक उपायों अपने कमजोर बालों को दें मजबूती

Hair
Hair fall
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:36 PM
bookmark

Hair fall : बाल हमारे व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। (Hair fall) सभी चाहते हैं कि सिर के बाल मजबूत हों और सुंदर दिखें। लेकिन (Hair fall) आजकल ज्यादातर लोग बालों के टूटने और गंजेपन की समस्या का सामना कर रहे हैं। खराब जीवन शैली, शरीर को पर्याप्त पोषण न मिल पाना, जंक फूड्स का अधिक सेवन के अलावा ऐसे कई अन्य कारण हैं जिसकी वजह से लोग कम उम्र में ही बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं। कुछ सरल उपायों के साथ आप बालों बालों के झड़ने, कमजोर बाल और गंजेपन की समस्या से आसानी से राहत पा सकते हैं।

Hair fall

पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें बालों के झड़ने का एक बड़ा कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी है। हम सभी जानते हैं कि बालों के लिए प्रोटीन का सेवन करना बहुत आवश्यक है। इसके अलावा कई अन्य विटामिन और मिनरल भी बालों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। जब आप पोषक तत्वों से भरपूर आहार नहीं लेते हैं, तो इससे शरीर में पोषण की कमी हो जाती है, जिससे आपके बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप प्रोटीन और विटामिन रिच फूड्स का भरपूर मात्रा में सेवन करें।

ग्रीन टी हेयर मास्क ग्रीन टी के सेवन से हमारे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। ग्रीन टी में कई जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे बालों के विकास में मदद करते हैं। ग्रीन टी आपके चयापचय को बूस्ट करती है साथ ही वजन घटाने में भी सहायक है। आप ग्रीन टी का इस्तेमाल बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए भी कर सकते हैं आप इसे सीधे तौर पर पी सकते हैं या फिर आप ग्रीन टी बैग्स को हेयर मास्क की तरह अपने बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेजी से बालों के विकास में मददगार है।

बालों में चंपी बालों में चंपी करना आपके बालों को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। बालों में चंपी करने से स्कैल्प में रक्त का संचार बेहतर तरीके से होता है, साथ ही आपके बालों के रोम को पोषण मिलता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं बालों के झड़ने का बड़ा कारण तनाव भी है, जब आप स्कैल्प की तेल से मालिश करते हैं तो इससे आपका तनाव दूर होता है और बालों के विकास में मदद मिलती है।

प्याज का रस प्याज में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो आपके बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। प्याज में एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-एलर्जिक, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-कार्सिनोजेनिक के साथ ही एंटीमाइक्रोबियल तत्व पाए जाते हैं। जब आप प्याज के रस को सीधे तौर पर स्कैल्प और बालों के रोम पर अप्लाई करते हैं तो यह आपके स्कैल्प और रोम को पोषण प्रदान करता है जिससे आपके बालों को मजबूती के साथ ही विकास में मदद मिलती है।

मेथी के बीज मेथी के बीज पोषण का खजाना हैं। बालों की कई समस्याओं से राहत पाने के लिए मेथी के बीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपके बालों से रूसी को दूर करता है, बालों को लबा और चमकदार बनान में मदद करता है। मेथी के बीज में निकोटिनिक एसिड नामक प्रोटीन मौजूद होता है, जो बालों को मजबूती प्रदान करता है। मेथी बालों के लिए एक नेचुरल मॉश्चराइजर के रूप में काम करती है क्योंकि इसमें लेथेसिन होता है जो वसा का एक प्रकार है। मेथी में आयरन मौजूद होता है, साथ ही इसमें प्राकृतिक तेल मौजूद होता है जो बालों को चमकदार बनाता है।