PFRDA (पेंशन फण्ड नियामक और विकास प्राधिकरण) ने रिक्त पदों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें जनरल एक्चुरियल, फाइनेंस एंड अकाउंट, सूचना प्रौद्योगिकी, राजभाषा के लिए अस्सिटेंट मैनेजर की ज़रूरत है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छा रखते हैं, वो सभी 16 सितंबर 2021 तक नवीनतम PFRDA के लिए आवेदन कर सकते हैं।
PFRDA Grade A भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि;-
1. विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि- 16 सितंबर 2021
2. PFRDA के लिए चरण 1 व चरण 2 के लिए कॉल लेटर कब जारी किया जाएगा- कॉल लेटर जारी होने पर एसएमएस या ईमेल के द्वारा सूचित किया जाएगा।
3. चरण 1 की परीक्षा तिथि- इसके बारे में PFRDA की ऑफिसियल वेबसाइट www.pfrda.org.in पर सूचना जारी कर दी जाएगी।
4. चरण 2 की परीक्षा तिथि- चरण 2 की परीक्षा तिथि को लेकर सूचना भी PFRDA की ऑफिसियल वेबसाइट www.pfrda.org.in पर जारी कर दी जाएगी।
5. PFRDA के लिए साक्षात्कार की तिथि- जो भी उम्मीदवार चरण 2 में सफल होंगे उन्हें ईमेल के द्वारा साक्षात्कार के लिए सूचित कर दिया जाएगा।
PFRDA के द्वारा जारी किए गए रिक्त पदों का विवरण;-
इसमें अस्सिटेंट मैनेजर के लिए 11 पद हैं।
1. रिसर्च (स्टेटिस्टिक्स)- 1
2. रिसर्च (अर्थशास्त्र)- 1
3. राजभाषा- 1
4. एक्चुरियल – 2
5.फाइनेंस एंड अकाउंट – 2
6.आईटी – 2
7. जनरल- 5
PFRDA के लिए निर्धारित योग्यता;-
1. रिसर्च (स्टेटिस्टिक्स)- मास्टर डिग्री (स्टेटिस्टिक्स)
2. रिसर्च (अर्थशास्त्र)- मास्टर डिग्री (अर्थशास्त्र या इकोनोमेट्रिक्स)
3. राजभाषा- मान्यता प्राप्त संस्थान से अंग्रेजी के साथ हिंदी में में मास्टर डिग्री या फिर हिंदी के साथ संस्कृत/ अंग्रेजी/ वाणिज्य या अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री
4. आईटी- कंप्यूटर एप्लिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट या फिर इंजिनीरिंग में ( / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर विज्ञान) ग्रेजुएट।
5. फाइनेंस एंड अकाउंट- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या फिर आईसीएआई से एसीए या एफसीए/ आईसीएआई / एसोसिएट कंपनी से एसीएमए या एफसीएमए से ग्रेजुएट
6. एक्चुरियल- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री तथा एलएएल परीक्षा के सभी सातों कोर प्रिंसिपल्स में पास होना अनिवार्य।
7. जनरल- लॉ में ग्रेजुएशन, मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, सीए, सीएफए, सीएस, सीडब्ल्यूए या मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट।
PFRDA के लिए निर्धारित आयु;-
इच्छुक उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 1 अगस्त 1991 को या उसके बाद होना चाहिए।
PFRDA के लिए चयन की प्रक्रिया;-
इसके लिए तीन चरण होते हैं।
1. चरण 1 में 100 अंक के दो पेपर होते हैं।
2. चरण 2 में भी 100 अंक के दो पेपर होते हैं।
3. इसके बाद चरण 3 साक्षात्कार होता है।