Wednesday, 27 November 2024

Fashion: पर्सनालिटी को निखारने के लिए कैरी करें ओवरसाइज्ड कुर्ता

फैशन के मामले में लड़कियां सबसे आगे होती हैं। अपने फैशन सेंस के लिए वे अपनी हर चीज का पूरा…

Fashion: पर्सनालिटी को निखारने के लिए कैरी करें ओवरसाइज्ड कुर्ता

फैशन के मामले में लड़कियां सबसे आगे होती हैं। अपने फैशन सेंस के लिए वे अपनी हर चीज का पूरा ध्यान रखती हैं। फैशन की बात जब भी आती है हम हमेशा ऐसे आउटफिट को चुज करते हैं जो हमें फिट आए, फिर चाहे वो सूट हो या फिर जींस-टॉप। हालांकि, समय के साथ लूज आउटफिट का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। बात करें ओवरसाइज्ड कुर्ते की तो, इन दिनों ये गर्ल्स की फर्स्ट च्वाइस बना हुआ है। बता दें कि ओवरसाइज्ड कुर्ते को आप एक नहीं बल्कि अलग-अलग तरीके से कैरी कर सकती हैं। पार्टी जाना हो या फिर ऑफिस, किसी भी तरह के ओकेशन के लिए यह परफेक्ट आउटफिट हो सकता है।

मैचिंग पैंट के साथ कुर्ता

ओवरसाइज्ड कुर्ता कंफर्टेबल होने के साथ-साथ काफी क्लासी लुक भी देता है। आप एक्सपेरिमेंट करने के बजाय सिंपल लुक को फॉलो करती हैं तो उसके साथ सिंपल पजामा कैरी कर सकती हैं। हालांकि, इस तरह के लुक के लिए कोशिश करें कि फैब्रिक का खास ध्यान रखें। सिंपल लुक के लिए आप कॉटन में ओवरसाइज्ड ही कुर्ता लें। खुले बाल और मोजरी के साथ यह आउटफिट खूब जचेगा। वहीं कॉटन कुर्ता ले रही हैं तो सफेद कलर चुनने के बजाय डार्क कलर चुनें।

लॉन्ग जैकेट के साथ ओवरसाइज्ड कुर्ता

सर्दियों में अगर आप ओवरसाइज्ड कुर्ता कैरी करना चाहती हैं तो उसके साथ लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकती हैं। जींस के साथ ओवरसाइज्ड कुर्ता और ऊपर से लॉन्ग जैकेट काफी एलिगेंट दिखेगा। इस लुक के साथ कैजुअल शूज कैरी कर सकती हैं। हालांकि, आप चाहें तो इसके साथ बूट्स भी कैरी कर सकती हैं। वहीं लॉन्ग जैकेट चूज करते वक्त ध्यान रखें कि यह आपके कुर्ते के साथ मैच करता हो। फेयरी जैकेट या फिर लेदर के बजाय डेनिम या फिर कार्डिगन जैकेट को कैरी करें।

कुर्ते के साथ कैरी करें बेल्ट

आप पार्टी लुक के लिए ओवरसाइज्ड कुर्ते को कैरी करने वाली हैं तो इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। व्हाइट या फिर कलरफुल ओवरसाइज्ड कुर्ते को बेल्ट के साथ कैरी करें। इससे आप प्लाजो या फिर पैंट के साथ पेयर कर सकती हैं। हालांकि, पहनते वक्त यह देख लें कि बेल्ट कौन सा लें। चौड़ी या फिर पतली, दोनों तरीके के बेल्ट आप ओवरसाइज्ड कुर्ते के साथ मैच कर सकती हैं। यह देखने में काफी अच्छा लगेगा। वहीं ओवरसाइज्ड कुर्ते को बेल्ट के साथ पेयर कर रही हैं तो हील्स कैरी करना न भूलें।

फैशन डिजाइनर सुनीता कालरा से बातचीत पर आधारित

Related Post