Friday, 8 November 2024

Ind Vs WI T20: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार पारी

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI T20) के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला हुआ जिसको भारत ने…

Ind Vs WI T20: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार पारी

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI T20) के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला हुआ जिसको भारत ने 7 विकेट से जीतकर जीत का परचम लहराया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंट किट्स में खेला गया था। भारत ने इस मुकाबले को जीतकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाकर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। वहीं सूर्य कुमार यादव ने शानदार 44 गेंदों पर 76 रन की शानदार पारी खेला था।

वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी (Ind Vs WI T20) करते हुए 5 विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाकर सीमित हो गई थी। वहीं काइल मेयर्स ने 50 गेंदों में 73 रन बनाया था जिसकी वजह से वेस्टइंडीज को विशाल स्कोर में मदद मिल सकी। कप्तान निकोलस पूरन ने 22 और शिमरॉन हेटमायर ने 20 जबकि रोवमन पॉवेल ने 23 रन की पारी खेली थी। इस टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आसानी से जीत 7 विकेट से हासिल किया।

ऋषभ पंत ने भी दोबारा अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने 33 और श्रेयस अय्यर ने 24 रन की पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी बनाने में कामयाब हो सके।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया कमाल

आखिरी 5 ओवर की बात करें तो वेस्टइंडीज की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी हुई थी। उन्होंने 56 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाया था। वहीं, रोवमन पॉवेल ने 23 रनों बनाए थे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किया था।

भारत के प्लेइंग इलेवन में किया गया एक बदलाव

तीसरे टी-20 में रवींद्र जडेजा को आराम मिला था। वहीं उनके स्थान पर दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। उन्होंने इस मुकाबले में 7 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाया था।

Related Post