Wednesday, 27 November 2024

Ind Vs SA: दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने हासिल की जीत, साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज पर किया कब्जा

नई दिल्ली: रविवार को हुई दूसरे टी-20 मुकाबले (Ind Vs SA) में भारत ने 16 रन से साउथ अफ्रीका को…

Ind Vs SA: दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने हासिल की जीत, साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज पर किया कब्जा

नई दिल्ली: रविवार को हुई दूसरे टी-20 मुकाबले (Ind Vs SA) में भारत ने 16 रन से साउथ अफ्रीका को हराकर मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा करने का मुकाल हासिल किया है। वहीं लगभग 7 साल के बाद भारत ने अपने सरजमीन पर साउथ अफ्रीका को सीरीज हराने में कामयाब हुई है। भारत ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे। वहीं जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 221 रन ही बना सकी। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने शानदार 106 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने में कामयाब हुए थे।

भारत ने बल्लेबाजों में किया कमाल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया है। उन्होॆने 20 ओवर में 237 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इस मैच में कोहली (49), सूर्यकुमार यादव (61), रोहित शर्मा (43) और केऐल राहुल ने 57 रन की धुआधार पारी खेली थी। वहीं सूर्यकुिमार ने लगातार लय को बनाए रखा औऱ मैदान में हर तरफ चौके औऱ छक्के लगाए।

गेंदबाजों का दोबारा नहीं चला जादू

शुरुआत की पारी में दीपक चहर (Ind Vs SA) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेडन ओवर दिया था। उसके बाद अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में 2 विकेट लेकर केवल 5 रन खर्च किया था। लेकिन आखरी के ओवर में डीकाॅक और मिलर ने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को संभाल लिया था। इन दोनों के बीच 174 रन की साझेदारी हुई थी। दीपक चहर ने 4 ओवर में केवल 24 रन दिया। वहीं अर्शदीप ने 4 ओवर में 62 और अकज़र पटेल ने 53 रन खर्च किया था।

पहले मुकाबले में गेंदबाजों ने किया था कमाल

भारत ने पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी किया था। साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में केवल 106 रन पर सीमित कर दिया था। ये टारगेट बनाकर आसानी से भारतीय टीम को जीत मिली थी। वहीं गेंदबाजी में भी भारत के गेंदबाजों ने काफी लय हासिल कर लिया था।

 

Related Post