Pakistani Tunnel: जम्मू-कश्मीर के सांबा (samba) में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force – BSF) की 48 बटालियन की सीमा चौकी चक फकीरा (Border Post Chak Fakira) के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी सुरंग (Pakistani Tunnel) का पता चला है. यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा से केवल 150 मीटर की दूरी पर है.
यह पाकिस्तान पोस्ट चमन खुर्द से भी सिर्फ 900 मीटर की दूरी पर है. इसका पता तब चला है जब BSF की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.
Pakistani Tunnel: सुरंग की दूरी
- IB से दूरी- 150 मी.
- BS बाड़ से दूरी – 50 मी.
- पाकिस्तानी पोस्ट चमन खुर्द (फियाज) से दूरी – 900 मी.
- चमन खुर्द कलां गांव से दूरी – 1600 मी.
- BOP चक फकीरा से दूरी – 300 मी.
- गांव चक फकीरा से दूरी – 700 मी.
सीमा पार से आए दिन आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश करते रहते हैं. इसके लिए वो कई बार सुरंगों का सहारा भी लेते हैं. इससे पहले भी कई बार बीएसएफ ने जम्मू के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तानी सुरंगें खोजी हैं.
कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा (international boundary) के पास एक सुरंग का पता चला था. BSF के अधिकारी ने बताया कि यह सुरंग आतंकियों की घुसपैठ करने के लिए सीमा पार से बनाई गई थी. इस सुरंग की लंबाई तकरीबन 150 मीटर है.
>> यह जरूर पढ़े:- थाने में नाबालिग रेप पीड़िता के साथ रेप करने वाला आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार
इस सुरंग से सीमेंट की बोरियां भी बरामद की है. LoC पर सख्ती के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों को धकेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo Pak Border) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
इससे पहले अगस्त 2020 में सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा (border of ban glade) पर एक सुरंग मिली थी. सीमा से 50 मीटर दूर मिली इस सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई थीं, जिनमें बालू (रेत) भरी हुई थी
>> यह जरूर पढ़े:- भ्रष्टाचार के मामले में CM योगी ने IAS निधि केसरवानी के खिलाफ की निलंबन की कार्रवाई