Thursday, 2 May 2024

बारिश अलर्ट:- कई राज्यों में भीषण बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, बंद हुए स्कूल

Rain Alert in many State- मानसून सीजन को गए 1 महीने से भी ज्यादा दिन हो गए हैं, लेकिन देश…

बारिश अलर्ट:- कई राज्यों में भीषण बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, बंद हुए स्कूल

Rain Alert in many State- मानसून सीजन को गए 1 महीने से भी ज्यादा दिन हो गए हैं, लेकिन देश भर के कई राज्यों में बारिश का कहर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के लिए भीषण बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भयंकर बारिश का कहर जारी है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो साल 2007 के बाद इस साल 24 घंटे से भी अधिक समय के लिए लगातार बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। पिछले 15 सालों के बाद अक्टूबर महीने में इतनी भयंकर बारिश देखने को मिली है।

भारी बारिश में ढही 2 मंजिला इमारत –

देश की राजधानी दिल्ली के लाहौरी गेट पर स्थित एक दो मंजिला इमारत भीषण बारिश की वजह से डर गई हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि चार लोगों के अंदर ही फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम में बारिश की वजह से इकट्ठा हुए पानी में डूबकर 6 बच्चों की मृत्यु हो गई। मरने वालों की उम्र 8 से 13 साल के बीच बताई जा रही है। देश के कई हिस्सों में भयंकर बरसात के चलते हुए हादसे में अब तक 30 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

मौसम विभाग की तरफ से जो ताजा अपडेट सामने आई है उसके मुताबिक बारिश का यह कहर 11 अक्टूबर को भी जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट-

बात करें उत्तर प्रदेश राज्य की तो उत्तर प्रदेश राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 52 जिलों में येलो अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है, जबकि 27 जिलों में रेड अलर्ट यानी की भारी बारिश के अनुमान जाहिर किए गए हैं।

इन 52 जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट –

उत्तर प्रदेश के बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट, प्रतापगढ़, फतेहपुर, गोंडा, जौनपुर, श्रावस्ती, बस्ती, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, अंबेडकरनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, गौतम बुधनगर, एटा, मथुरा, कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, आगरा, मैनपुरी, अमरोहा, औरैया, मुरादाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर, रामपुर, पीलीभीत व बरेली इन 52 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी हुआ।

बारिश को लेकर रेड अलर्ट में है ये 27 जिले –

प्रदेश के सीतापुर, लखनऊ, बहराइच, हरदोई, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, हाथरस, मेरठ, अलीगढ़, अमरोहा, कासगंज, औरैया, मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, जालौन, बदायूं, संभल, हमीरपुर, झांसी व लखनऊ जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया।

15 से अधिक जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश –

प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर एवं आसपास के जिलों में रविवार शाम 7:00 बजे से लेकर अब तक लगातार बारिश हो रही है। बीच-बीच में बारिश थोड़ी कम जरूर हो जा रही है, लेकिन रुकने का नाम नहीं ले रही है। सड़कों पर पानी भर गया है। भयंकर बारिश को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम को अलर्ट होने का निर्देश दे दिया है। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को भी आपातकालीन सेवा के लिए तैयार रहने का निर्देश दे दिया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य के 15 से भी अधिक जिलों में भयंकर बारिश को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। आज यानी 10 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, मुरादाबाद, इटावा, मेरठ, लखीमपुर, अयोध्या, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, सीतापुर, जालौन में 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद है।

Mulayam Singh Yadav Death : राजकीय सम्मान के साथ होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार: योगी आदित्यनाथ

Related Post