जेवर एयरपोर्ट के पास चला बाबा का बुलडोजर, मुक्त कराईं 500 करोड़ की ज़मीन
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने आज (बुधवार) को एक बड़े अभियान में ग्राम दनकौर स्थित लगभग 4.6 हेक्टेयर (46,000 वर्ग मीटर) सरकारी/प्राधिकरण की जमीन को अवैध कब्जे से पूर्ण रूप से मुक्त करा लिया। इस भूमि की अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Greater Noida News : बता दें कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश और विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अभियान में यीडा की राजस्व टीम, परियोजना विभाग, दनकौर थाना पुलिस, प्राधिकरण का सुरक्षा बल और जेसीबी मशीनों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई
बता दें कि अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरे अभियान की निगरानी की और इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए टीनशेड, पक्की-कच्ची दीवारें, झोपड़ियां और अन्य अस्थायी–स्थायी निर्माण पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि प्राधिकरण की भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस–वे और ईस्टर्न पेरिफेरल के इंटरचेंज क्षेत्र में तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराना प्राथमिकता है।
विकास परियोजनाओं के लिए रास्ता साफ
इस कार्रवाई के बाद यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक और शहरी विकास के लिए आरक्षित महत्वपूर्ण जमीन पूरी तरह मुक्त हो गई है। यह क्षेत्र जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास स्थित होने के कारण विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। यीडा ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में किसी ने भी प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई, लागत वसूली, और आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि दनकौर में 46,000 वर्ग मीटर से अधिक भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराना यीडा के दृढ़ संकल्प और लगातार चल रहे अभियान का प्रमाण है। प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। Greater Noida News
Greater Noida News : बता दें कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश और विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अभियान में यीडा की राजस्व टीम, परियोजना विभाग, दनकौर थाना पुलिस, प्राधिकरण का सुरक्षा बल और जेसीबी मशीनों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई
बता दें कि अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरे अभियान की निगरानी की और इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए टीनशेड, पक्की-कच्ची दीवारें, झोपड़ियां और अन्य अस्थायी–स्थायी निर्माण पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि प्राधिकरण की भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस–वे और ईस्टर्न पेरिफेरल के इंटरचेंज क्षेत्र में तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराना प्राथमिकता है।
विकास परियोजनाओं के लिए रास्ता साफ
इस कार्रवाई के बाद यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक और शहरी विकास के लिए आरक्षित महत्वपूर्ण जमीन पूरी तरह मुक्त हो गई है। यह क्षेत्र जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास स्थित होने के कारण विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। यीडा ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में किसी ने भी प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई, लागत वसूली, और आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि दनकौर में 46,000 वर्ग मीटर से अधिक भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराना यीडा के दृढ़ संकल्प और लगातार चल रहे अभियान का प्रमाण है। प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। Greater Noida News












