जेवर एयरपोर्ट के पास चला बाबा का बुलडोजर, मुक्त कराईं 500 करोड़ की ज़मीन

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने आज (बुधवार) को एक बड़े अभियान में ग्राम दनकौर स्थित लगभग 4.6 हेक्टेयर (46,000 वर्ग मीटर) सरकारी/प्राधिकरण की जमीन को अवैध कब्जे से पूर्ण रूप से मुक्त करा लिया। इस भूमि की अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Yamuna Expressway Industrial Development Authority
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar10 Dec 2025 07:07 PM
bookmark

Greater Noida News : बता दें कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश और विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अभियान में यीडा की राजस्व टीम, परियोजना विभाग, दनकौर थाना पुलिस, प्राधिकरण का सुरक्षा बल और जेसीबी मशीनों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।

अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई

बता दें कि अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरे अभियान की निगरानी की और इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए टीनशेड, पक्की-कच्ची दीवारें, झोपड़ियां और अन्य अस्थायी–स्थायी निर्माण पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि प्राधिकरण की भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस–वे और ईस्टर्न पेरिफेरल के इंटरचेंज क्षेत्र में तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराना प्राथमिकता है।

विकास परियोजनाओं के लिए रास्ता साफ

इस कार्रवाई के बाद यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक और शहरी विकास के लिए आरक्षित महत्वपूर्ण जमीन पूरी तरह मुक्त हो गई है। यह क्षेत्र जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास स्थित होने के कारण विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। यीडा ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में किसी ने भी प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई, लागत वसूली, और आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि दनकौर में 46,000 वर्ग मीटर से अधिक भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराना यीडा के दृढ़ संकल्प और लगातार चल रहे अभियान का प्रमाण है। प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। Greater Noida News 

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अखिलेश यादव का बड़ा हमला, SIR के बहाने NRC का षड़यंत्र

ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में स्व. जगत सिंह भाटी प्रमुख मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत करने आये सपा प्रमुख ने SIR को लेकर मीडिया से बात की। बिसरख में आयोजित इस ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में 64 गाँवों की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया।

ग्रेटर नोएडा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव
ग्रेटर नोएडा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar10 Dec 2025 04:37 PM
bookmark

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश भर में चलाया जा रहे मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम SIR को लेकर बड़ा बयान दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर देश में घुसपैठिये हैं तो केन्द्र सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। केन्द्र की मोदी सरकार 11 साल बाद घुसपैठिये ढूंढ रही है अब तक केन्द्र सरकार क्या कर रही थी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह बात ग्रेटर नोएडा में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में स्व. जगत सिंह भाटी प्रमुख मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत करने आये सपा प्रमुख ने SIR को लेकर मीडिया से बात की। बिसरख में आयोजित इस ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में 64 गाँवों की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया।

एसआईआर पर अखिलेश का बयान

उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 अन्य राज्यों में इन दिनों चलाये जा रहे मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार SIR के जरिए NRC कर रही है इसके बाद केन्द्र सरकार पीडीए वालों को भगा देगी। पीडीए वाले सचेत रहें क्योंकि अगर आपका वेाट नहीं बना तो राशन नहीं मिलेगा और आरक्षण भी खत्म हो जाएगा क्योंकि केन्द्र की मंशा आरक्षण खत्म करने की है। अखिलेश यादव ने कहा कि देश ने कल देखा कि संसद में विश्व विद्यालयों के चांसलरों की नियुक्ति पर भाजपा वाले कैसे भडक़ रहे थे। क्योंकि सब जानते हैं कि यूनिवर्सिटी में चांसलरों की नियुक्ति कैसे हो रही है।किसान आंदोलन पर बोले अखिलेश

मीडिया से बातचीत के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश के किसानों की आवाज नहीं सुनी जा रही है। सपा सरकार ने 323 किलोमीटर की सडक़ बनवाई एक भी किसान आंदोलन नहीं हुआ, सपा सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाकर किसानों को पूरा मुआवजा दिया। उन्होंने कहा कि किसान इधर-उधर न भटकें।बैलेट पेपर से हो चुनाव

ईवीएम से चुनाव के सवाल पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में बड़ा सुधार तभी हो सकता है जब चुनाव बैलेट पेपर से हो। दुनिया के बड़े व विकसित देश अमेरिका, जर्मनी और इंग्लैंड में भी चुनाव बैलेट पेपर से होते हैं EVM मशीन से नहीं। EVM से चुनाव को जर्मनी के सुप्रीम कोर्ट ने तो पूरी तरह नकार दिया है। अखिलेश ने कहा कि पहले EVM फिर वीवीपैट..... का इस्तेमाल, वोटर को वीडियो भी नहीं दिखा जाता कि किसाने वोट डाला। अखिलेश ने दावा किया कि मीरपुर के चुनाव में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने प्राइवेट ड्रेस पहनकर वोट डाला, देश ने देखा कि कैसे रिवाल्वर से वोटरों को उत्तर प्रदेश में रोका गया।

जंगलराज का मतलब बताया

सपा सरकार में जंगलराज के भाजपा द्वारा लगाये गये आरोपों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग पीडीए के परिवार का घर गंगा जल से धुलवाये, मंदिर में जाने के बाद मंदिर को गंगा जल से धुलवाएं, जो महाकुंभ में मारे गये श्रद्धालुओं की संख्या और नाम छुपाकर सनातन धर्म का अपमान करें। मेरी नजर में वो जंगली हैं उसे कहते हैं जंगलराज। Greater Noida News



संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में हक का पैसा माँगना बना जुर्म, मजदूर को बेरहमी से पीटा

स्थानीय लोगों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक्स–रे में उसके हाथ की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने धीरेंद्र की तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों छोटेलाल और विनोद के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा में मारपीट की घटना के बाद सरफाबाद गांव की गलियों में गश्त लगाती पुलिस टीम
ग्रेटर नोएडा में मारपीट की घटना के बाद सरफाबाद गांव की गलियों में गश्त लगाती पुलिस टीम
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar09 Dec 2025 02:58 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में काम की मजदूरी माँगना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसे लाठी–डंडों से पिटाई के बाद सीधे अस्पताल पहुंचना पड़ा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सरफाबाद गांव और थाना दादरी क्षेत्र में दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं ने ग्रेटर नोएडा में आपसी विवादों के बढ़ते हिंसक रुख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

काम का पैसा माँगा तो पड़ोसी भाई बन गए हमलावर

ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र स्थित सरफाबाद गांव में किराए पर रहने वाले धीरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 दिसंबर की शाम वह अपने कमरे में खाना बना रहा था। इसी दौरान उसने पड़ोस में रहने वाले छोटेलाल और उसके भाई विनोद से अपने किए गए काम के पैसे माँगे। धीरेंद्र का आरोप है कि जैसे ही उसने मेहनताने की बात उठाई, ग्रेटर नोएडा के इस शांत दिखने वाले मोहल्ले का माहौल अचानक बदल गया। दोनों भाइयों ने पहले गाली–गलौज शुरू कर दी और जब उसने विरोध किया तो लाठी–डंडों से उस पर हमला बोल दिया। पीड़ित के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा की इस मारपीट की वारदात में उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक्स–रे में उसके हाथ की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने धीरेंद्र की तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों छोटेलाल और विनोद के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में हुई इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

दादरी में कार पार्किंग को लेकर विवाद

इधर, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ही थाना दादरी के बील अकबरपुर गांव से भी मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, सरोज कुमार नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर रहे थे। इसी बात पर पड़ोस में रहने वाले कृष्ण और अर्जुन उनसे उलझ पड़े। आरोप है कि देखते ही देखते बात कहासुनी से गाली–गलौज पर पहुंच गई और फिर मारपीट शुरू हो गई। ग्रेटर नोएडा के इस दादरी क्षेत्र में हुई झड़प में सरोज कुमार के सिर में चोट आई। शिकायतकर्ता के अनुसार, मारपीट के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। Greater Noida News

संबंधित खबरें