Sunday, 26 January 2025

दादरी में बंद नहीं होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान : दीपिका

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सटे दादरी की नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी (EO) श्रीमती…

दादरी में बंद नहीं होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान : दीपिका

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सटे दादरी की नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी (EO) श्रीमती दीपिका शुक्ला ने कहा कि दादरी नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान बंद नहीं होगा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Greater Noida News

नगर पालिका परिषद की ईओ श्रीमती दीपिका शुक्ला ने शनिवार को बताया कि नगर पालिका परिषद दादरी सीमांतर्गत जीटी रोड, रेलवे रोड, घनश्याम रोड, जारचा रोड, बिसाहड़ा रोड पर अस्थायी अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर 2023 से 23 दिसंबर 2023 तक अस्थायी अतिक्रमण हटाने का लगातार अभियान चलाया गया था, जिसके तहत जुर्माना भी वसूला गया था, किन्तु इसके बावजूद जीटी रोड, रेलवे रोड, घनश्याम रोड, जारचा रोड, बिसाहड़ा रोड पर नोन वेडिंग जोन में अतिक्रमण कर किया गया है। जिसकी वीडियो व फोटोग्राफी पालिका द्वारा कराई गई है।

​अतिक्रमण करने पर होगा जुर्माना

ईओ ने बताया कि अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अवैध रूप से सरकारी नाली-नालों के आगे अवैध रूप से तख्त, ठेली पटरी व अन्य अवैध अस्थायी अतिक्रमण (नोन वेडिंग जोन) में किया गया है, जिन्हें 2 जनवरी 2024 से 6 जनवरी 2024 तक विशेष अभियान चलाकर हटाने की कार्रवाई की जायेगी एवं इनके विरूद्ध सम्बंधित थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। दुकानों पर पॉलिथिन पाये जाने पर 25,000 रुपये तक का जुर्माना शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिन दुकानदारों पर पॉलिथिन पाया जायेगा उन पर जुर्माना एवं चालान की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा खुलासा, बताई भाजपा की रणनीति

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post