Greater Noida : पिछले काफी समय से 6 प्रतिशत भूखंड की मांग कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों को अब जल्द ही 6 प्रतिशत आबादी भूखंड प्रदान किए जाएंगे। इस दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। 6 प्रतिशत भूखंड के लिए पात्रता तय करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया।
Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जमीन देने वाले डाढ़ा गांव के किसानों की छह फीसदी भूखंड प्राप्त करने की पात्रता तय करने के लिए बृहस्पतिवार को शिविर का आयोजन किया गया। 50 से अधिक किसानों ने शिविर में आकर अपनी पात्रता निर्धारित करने से जुड़े दस्तावेज सौंपे। प्राधिकरण इनकी पात्रता तय करते हुए भूखंड आवंटित करेगा। अब दो फरवरी को सिरसा गांव में शिविर लगाया जाएगा। इसके साथ ही इस शिविर में एसआईटी जांच के बाद प्राप्त सही प्रकरणों में लीज बैक करने के लिए किसानों ने आवेदन किए।
डाढ़ा गांव में लगाया गया शिविर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विकास परियोजनाओं के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित करता है और उसके एवज में प्राधिकरण की तरफ से कुल अधिग्रहित जमीन का 6 फीसदी हिस्सा विकसित करके किसानों को देता है। इसकी पात्रता तय करने के लिए किसानों को प्राधिकरण आना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने किसानों को सुविधा प्रदान करते हुए छह फीसदी भूखंड प्राप्त करने की पात्रता तय करने के लिए गांवों में ही शिविर लगाने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को डाढ़ा गांव में शिविर लगाया। प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि भूलेख विभाग और परियोजना विभाग के वर्क सर्किल 8 की टीम सुबह करीब 11 बजे से डाढ़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। टीम ने शिविर में आने वाले 50 से अधिक किसानों के छह फीसदी भूखंड के कागजात प्राप्त किए। शिविर में ही लीज बैक के सही प्रकरणों के आवेदन भी प्राप्त किए गए। किसानों ने गांवों में ही शिविर लगाने के पहल की सराहना की है। इस शिविर में गांव से जुड़ी अन्य शिकायतों को भी सुना गया। उनको निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया है। इस शिविर में ओएसडी हिमांशु वर्मा के साथ ही ओएसडी रजनीकांत पांडेय, वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
आज का समाचार 2 फरवरी 2024 : निशाना लगाने में माहिर हैं ACEO मेधा रूपम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।