Sunday, 4 May 2025

ग्रेटर नोएडा के किसानों की खुल गई लॉटरी, मालामाल होंगे किसान

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों की लॉटरी लग गई है। यहां बनने वाला न्यू नोएडा शहर ग्रेटर…

ग्रेटर नोएडा के किसानों की खुल गई लॉटरी, मालामाल होंगे किसान

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों की लॉटरी लग गई है। यहां बनने वाला न्यू नोएडा शहर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 84 गांवों की 21 हजार हेक्टेयर जमीन पर विकसित होगा। न्यू नोएडा शहर बसाने के लिए 84 गांवों के किसानों की जमीन खरीदी (अधिग्रहण) की जाएगी। जमीन अधिग्रहण होने से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 84 गांवों के किसान मालामाल हो जाएंगे।

Greater Noida News

जल्दी बसेगा सबसे सुंदर शहर

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में न्यू नोएडा शहर बसाने का फैसला कर चुकी है। न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए मास्टर प्लॉन भी तैयार हो चुका है। मास्टर प्लॉन को अंतिम मंजूरी के लिए नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में आखिरी बार रखे जाने की औपचारिकता मात्र शेष है। नोएडा प्राधिकरण की दिसंबर 2023 में होने वाली बैठक में न्यू नोएडा शहर बसाने पर अंतिम मोहर लग जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि न्यू नोएडा पूरे उत्तर भारत का सबसे सुंदर शहर बनेगा। न्यू नोएडा बसाने के लिए ली जाने वाली जमीन के बदले किसानों को एक हजार करोड़ रूपये (बजट) दिए जाएंगे।

मालामाल होंगे किसान

आपको बता दें कि जब से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में न्यू नोएडा शहर बसाने का प्रस्ताव पास हुआ है तब से इस क्षेत्र में जमीनों के भाव दोगुने से भी अधिक बढ़ गए हैं। न्यू नोएडा शहर बसाने के लिए किसानों को उनकी जमीन के बदले नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुरूप रेट दिया जाएगा। 84 गांवों के जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा उनको सरकार एक हजार करोड़ रूपये का भुगतान करेगी। इस पैसे से 84 गांवों के किसान करोड़पति बन जाएंगे।

इन गांवों के किसान बनेंगे करोड़पति

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जिन गांवों पर न्यू नोएडा शहर बसेगा उनमें ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 21 गांव गौतमबुद्धनगर जिले के तथा 63 गांव बुलंदशहर जिले के हैं। गौतमबुद्धनगर जिले के गांवों के नाम बेरंगपुर उर्फ नई बस्ती, फजलपुर, चंद्रावल, चीरसी, फूलपुर, रघुनाथपुर पार्ट, चीती, छायसा, दयानगर, देवटा, खंडेरा, गिरजापुर, कोट, मिल्क खंडेरा, नगला चमरू, नगला चीती, नगला नैनसुख, आनंदपुर, बील अकबरपुर, राजपुर कला और शाहपुर खुर्द गांव हैं।

इसी प्रकार बुलंदशहर जिले के गांव खैरपुर तिला, लौथर, लुहाकर, महिपा जागीर, किशनपुर, कोनाडु, नैथला हसनपुर, मोहिद्दीनपुर नगला, मेहताब नगर, मलहपुर, मसौता, मोरादाबाद, नगला बड़ौदा, नगला शेख, अगराई, आशादेवी उर्फ पूरणगढ़, आसफपुर, बडौदा, भराना, भटोला, भौखेड़ा, बिरौंदी फौलादपुर, बिरौंदा ताजपुर, बिस्वाना, बोड़ा, बुटाना, चंद्रावली, चोला, दीनौल, धरौड, धमेड़ा नारा, धीमरी ऐदलपुर, दूल्हेरा, फरीदपुर, हृदयपुर, जोखाबाद, जोली, काहीरा, कैथरा, कनवाड़ा, कौराली, नेकमपुर उर्फ बिशनपुर, निजामपुर, पचौता, पीर बियाबानी, राजारामपुर, राजपुर खुर्द, रूपवास पंचगई, सब्दलपुर, सैंथली, सराय घासी, सेनवाली, शाहपुर कला, सिखेड़ा, सुतारी, तालाबपुर उर्फ कनकपुर, गोपालपुर, हसनपुर जागीर, उमरा और लाबबाया न्यू नोएडा शहर के विकास में शामिल होंगे।

नोएडा से होगा 60 हजार करोड़ रूपये के कपड़ों का निर्यात, शहर बनेगा बड़ा हब

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post