Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी में एक बिल्डर ने अपने कर्मचारियों के खिलाफ पैसे कीमती सामान चोरी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दादरी न्यादारगंज में रहने वाले नीरज कुमार दीक्षित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह सिविल निर्माण का कार्य करता है उनका एक साथी शंभू प्रसाद जोशी भी उनके साथ ही काम करते हैं।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व अलीगढ़ में दूबे इंटरप्राइजेज आवास विकास कॉलोनी से कुछ पैसे लेने थे इसके लिए उन्होंने शंभू प्रसाद जोशी को अलीगढ़ भेज दिया 17 जुलाई की सुबह शंभू प्रसाद जोशी अलीगढ़ से पैसे लेकर दादरी आ गए। नीरज कुमार दीक्षित के मुताबिक उन्होंने शंभू प्रसाद जोशी को अलीगढ़ से लाए गये पैसों में से मजदूरों के वेतन का भुगतान करने के लिए कह दिया। इसके बाद में वह किसी काम से अपने ऑफिस से बाहर चले गए।
Greater Noida News
शाम के समय जब वह वापस आए तो अलमारी में रुपयेनहीं रखे हुए थे उन्होंने मजदूरों से जब पूछताछ की तो पता चला कि उन्हें भी वेतन नहीं मिला है इसके बाद उन्होंने शंभू प्रसाद जोशी को फोन किया तो उसके तीनों फॉर्म स्विच ऑफ मिले। नीरज कुमार दीक्षित के मुताबिक वह पिछले कई दिनों से शंभू प्रसाद दीक्षित को लगातार फोन कर रहे हैं लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है। थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा में दबंगों की दबंगई, शख्स को किया जिंदा जलाने का प्रयास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।