Greater Noida News : अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए किसानों ने ग्रेटर नोएडा की जेल से वीडियो जारी किया है। जिसमें किसान नेता सुखबीर खलीफा, रुपेश वर्मा सहित कई अन्य किसान नेताओं ने अपनी-अपनी बात कही है। सभी नेताओं ने किसानों का आह्वान किया है कि वह हर रोज महामाया फ्लाईओवर के नीचे इकट्ठा होकर दिल्ली कूच करें।
धरना दे रहे किसानों की गिरफ्तारी
आपको बता दें कि मंगलवार को नोएडा पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे किसानों को गिरफ्तार कर लुक्सर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए किसान नेता सुखबीर पहलवान व अन्य ने लुक्सर जेल से एक वीडियो जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सुखबीर पहलवान किसान संगठनों व किसानों से अपील कर रहे हैं कि वह हर रोज महा माया फ्लाईओवर के नीचे इकट्ठा होकर दिल्ली कूच करें और अपने अधिकारों के लिए लड़ाई को और मजबूत बनाएं। एक अन्य किसान नेता ने अपील की है कि, अगर इस आंदोलन के लिए गिरफ्तारी भी देनी पड़े तो पीछे न हटें। धरना स्थल पर अपना कब्जा बनाकर रखें। Greater Noida New
किसानों की महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत हिरासत में
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।