Sunday, 5 January 2025

तेज बारिश ने ग्रेटर नोएडा में बरपाया कहर, विशालकाय पेड़ गिरने से गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

Greater Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुधवार देर रात और गुरुवार की सुबह तेज बारिश से लोगों…

तेज बारिश ने ग्रेटर नोएडा में बरपाया कहर, विशालकाय पेड़ गिरने से गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

Greater Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुधवार देर रात और गुरुवार की सुबह तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन वहीं एक तरफ राहत भरी बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी बन गई। मूसलाधार बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी। सड़कों और गलियों में भारी जलभराव होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूरजपुर के मुख्य सड़क पर पानी भरने से वाहन रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हुए।

तेज बारिश के कारण बड़ा होने से टला Greater Noida News

आपको बता दें कि देर रात से मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। बताया जा रहा है तेज बारिश के कारण अचानक भर भरा एक विशालकाय पेड़ गिर गया। इस हादसे में घर के बाहर खड़ी हुई गाड़ी पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही की हादसे के वक्त कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंचे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने पेड़ को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया।

सेक्टर बीटा 1 में बड़ा हादसा टला

मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर बीटा वन हाउस नम्बर ई 83 मकान के सामने रात बारिश आने से पेड़ टूट कर गिर गया। जिससे घर के बाहर खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। घर मालिक ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उद्यान विभाग के अधिकारी व ठेकेदार पेड़ को हटवाने की मांग की है। Greater Noida News

नोएडा वालों के लिए बड़ी खबर, मिलने वाली है जाम से मुक्ति

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post