Friday, 3 May 2024

धूमधाम से मनाई होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डॉ. हैनीमैन की 269वीं जयंती

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा ग्रेटर नोएडा के अंसल गोल्फ लिंक स्थित …

धूमधाम से मनाई होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डॉ. हैनीमैन की 269वीं जयंती

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा ग्रेटर नोएडा के अंसल गोल्फ लिंक स्थित  होटल ड्वेलिंग रेजीडेंसी में होम्योपैथी के जनक डॉ. सीएफ सेमुअल हैनीमैन का 269वाँ जन्मदिवस केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित चिकित्सकों का स्वागत भी किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य स्थिति बैक्सन ग्रुप के सीएमडी प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. एसपीएस बख्शी थे।

Greater Noida News

डॉ. हैनीमैन के जीवन की दी जानकारी

होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. एसपीएस बख्शी ने विश्व की दूसरे नंबर की चिकित्सा पद्धति होम्योपैथी की बढ़ती लोकप्रियता को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रोफेसर डॉ. राशिद अख़्तर ने डॉ. हैनीमैन के जीवन और उनके योगदान के बारे में प्रकाश डाला। उपस्थित चिकित्सकों ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया।

ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में बैक्सन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सीपी शर्मा, सहित डॉ. शिखा गोयल, डॉ. एके सिंह, डॉ. डीएन यादव, पूर्व डीएचओ डॉ. बीके श्रीवास्तव, डॉ. काथिका चट्टोपाधाया, डॉ. अजय भाटी और राजकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीश अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे। Greater Noida News

बहनोई और परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post